*रक्षाबंधन पर बहन ने भाई के कलाई पर बंधा रक्षासूत्र, भाइयों ने लिया बहन की रक्षा का संकल्प*
बेरला:- प्रदेश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई। बता दें कि इस राशि के त्यौहार पर भाई-बहन को कुछ समय इंतजार करना पड़ा। भाई-बहन इस रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त 1:30बजे से शुरू हुआ। इस वर्ष भद्रा लगने के कारण दोपहर तक इंतजार करना पड़ा। उसके बाद जैसे ही 1:30बजे फिर बहन राखी बांधने के लिए थाली में गुलाल, फूल, दीये, नारियल, चंदन व राखी रख सजाकर भाई के आरती तिलक लगाकर उनके कलाई पर राखी बांधी और उनके जीवन की सुख समृद्धि की कामना की। तत्तपश्चात भाई ने बहन को उपहार देते हुए बहन की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा। घर के बुढे-बुजुर्गों का पैर छुकर आशिर्वाद लिया। दोपहर में अधिकांश बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई सुबह से शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार रात तक चलता रहा। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे रहे सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हलचाल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांचक भरा था। इस मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। यह राखी के पर्व पर बच्चे को मिठाई खाने को मिलता है। कहीं भाई बहन के घर जाकर राखी बंधवाया तो कहीं बहन भाई के घर जाकर राखीं बांधे। इसके अलावा दूर दराज में रहने वाले भाई बहन पोस्ट के माध्यम से एप्ने भाई के लिए बहन राखी भेज कर सुखमय होने का पत्र लिख कर भेजा गया।
गौरतलब है कि बेरला ब्लॉक के ग्राम कोदवा में कन्हैया लाल मरकाम ने बताया कि मेरे बहन दूर गांव से मेरे बहन कुंती, उर्मिला एवं सुमित्रा तीनो बहन राखी बांधने के लिए आये जिससे मैं बहुत उत्साहित हुआ। रक्षाबंधन के दिन तीनों बहन राखी बांधे जिसके सुख समृद्धि के कामना करते हुए सुरक्षा का संकल्प किरता हूँ।