विविध

*■नक्सल उन्मूलन के लिये मोहला-मानपुर-चौकी ज़िला पुलिस का अनूठा अभियान, नक्सल प्रभावित जगहों पर पर्चे चस्पा कर का आतंक राह छोड़ समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की अपील■*

 

 *●राजनांदगांव आईजी-राहुल भगत के मार्गदर्शन व एसपी- रत्ना सिंह के निर्देशन पर पुलिस स्टॉफ की अनूठी पहल कर आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के सम्बंध में दी जा रही जानकारी●*

 

*एमएमसी:-* जिला पुलिस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस द्वारा नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव-राहुल भगत (भापुसे) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक- रत्ना सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-ताजेश्वर दीवान के नेतृत्व में एक अनूठी पहल की गई है। नक्सलियों द्वारा आतंक फैलाने लुकछुप कर पर्चा फेंका जाता है बैनर लगाए जाते हैं, इसी तर्ज पर पुलिस द्वारा इन नक्सलियों को आतंक का रास्ता छोड़ कर राष्ट्र व समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने नक्सलियों के नामजद पर्चा जारी किया गया है। जिसमे नक्सली लोकेश सलामे, हिड़मे, दिलीप, रूपेश, राजेन्द्र के नाम से जारी पत्र में उन्हें आतंक का रास्ता व जंगलों में भटकना छोड़ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति के अंतर्गत दिए जा रहे नौकरी, ईनाम राशि, पुर्नवास योजना व अन्य सुविधाओं का लाभ उठाकर समाज व राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने का आव्हान किया गया है, साथ ही भावनात्मक रूप से अपने घर परिवार समाज , सीधे साधे आदिवासी वर्ग की नक्सलियों द्वारा प्रताड़ित विधवा माता बहनों, अबोध बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा जारी खुला पत्र नक्सल प्रभावित थाना मदनवाड़ा, मॉनपुर, खड़गाव, सीतागाव, कोहका व औंघी अंतर्गत ग्रामों के चौक चौराहों, आसपास सदृश्य स्थानों पर चिपकाया गया है एवं लोगों को वितरित किया गया है। तथा इस संदर्भ में पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को गोपनीय रूप से आत्मसमर्पण करने हेतु जिला पुलिस के अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी पर्चे माध्यम से प्रसारित किया गया हैl

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button