विविध

*मृतक शराब के नशे में माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों से लडाई-झगडा कर मारपीट करने उतारू हो जाता जिससे काफी परेशान होकर पिता ने की पुत्र की हत्या*

 

*मृतक को सोते समय लोहे के टंगिया से सिर में प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार*

 

बेमेतरा:- मृतक आनंद सेन पिता सतानंद सेन उम्र 35 साल ग्राम तेलगा चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा अपनी पत्नी को 01 वर्ष पूर्व लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने से वह अपने दो बच्चो को साथ लेकर अपने मायके ग्राम देवबलौदा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग में रहती है मृतक आनंद सेन अपने माता पिता एवं छोटा भाई उमेश्वर सेन से अलग रहता था जो हमेशा गांव से बाहर रायपुर, दुर्ग में रहकर नाई कार्य करता था। समय-समय पर अपने गांव ग्राम तेलगा आना-जाना करता था जब भी वह गांव आता था तो अपने माता पिता एवं परिवार के सदस्यो को लडाई झगडा कर मारपीट करने उतारू हो जाता था। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 शाम के समय अपने गांव तेलगा आया था और अपने माता पिता एवं छोटे भाई व घर के अन्य सदस्यो को शराब के नशे में गाली गलौच कर मारपीट करने उतारू हो गया था और रात्रि के समय अपने कमरा में सो गया था। मृतक के कृत्य से उसके पिता आरोपी सतानंद सेन एवं परिवार के लोग काफी परेशान थे जिसके कारण मृतक के पिता आरोपी सतानंद सेन ने मृतक को सोते समय रात्रि करीबन 10.30 बजे लोहे का टंगिया से प्राण घातक हमला कर उसके सिर मे कई बार मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया कि प्रार्थी उमेश्वर सेन उम्र 32 साल साकिन तेलगा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला के रिपोर्ट पर धारा 103 (1) बीएनएस सदर का अपराध एंव मर्ग सदर कायम कर जांच,विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव का पीएम कराया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नरायण शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी सतानंद ऊर्फ खेमराम सेन पिता बाहरू सेन उम्र 66 साल साकिन तेलगा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को आज दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम, सउनि तुलाराम देशमुख, प्रधान आरक्षक पोषण साहू, आरक्षक दिनेश साहू, मुरली सोनी, हेमंत साहू, भावेश पुरी गोस्वामी, प्रदीप कौशल, गौतम ठाकुर एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button