विविध

*बिरनपुर पुलिस सहायता केन्द्र में पदस्थ प्रभारी सब इंस्पेक्टर की हृदयघात से अकस्मात मौत,पुलिस परिवार में शोक*

 

*बेमेतरा:-* पुलिस थाना साजा सम्बद्ध बिरनपुर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबेर(61वर्ष) का बीते रविवार की सुबह दिल के दौरे पड़ने से आकस्मिक मौत हो गयी। इस घटना से कल दिनभर पुलिस परिवार के लिए शोक की लहर रही। दरअसल पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक से लगातार पदोन्नत हुए उप निरीक्षक जयराम गंगबेर फिलहाल सालभर से बिरनपुर पुलिस सहायता केन्द्र में प्रभारी पुलिस ऑफिसर के रूप के पदस्थ थे। उनका स्वभाव सरल, सहज होने के साथ विभागीय कार्यवाही में सक्रियता व सेवा में बेहतर था। वही जानकारी के अनुसार कल रविवार को अचानक सुबह 05 बजे बेचैनी होने के साथ ब्लड प्रेशर बढ़ने लगी। फिर हार्ट अटैक आने से उनकी स्थिति गम्भीर हो गयी। जिसको पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल ब्लॉक मुख्यालय स्थित साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां पर त्वरित उपचार के लिए तैनात डॉक्टरों की टीम ने प्रथम दृष्टि में ही मृत घोषित कर दिया। इस अकस्मात घटना ने साजा सहित जिलेभर के पुलिस परिवार को झकझोर के रख दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक- रामकृष्ण साहू एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा सहित पूरा प्रशासनिक अमला साजा थाना पहुँजा। जहां उनके परिजनों को प्रशासन की आर्थिक सहायता राशि एसपी द्वारा प्रदान की गयी। वही साजा थाना में मृतक ऑफिसर के पंचनामा बनाकर विधिवत विभागीय कार्यवाही कर बॉडी को पोस्टमार्टम पश्चात ससम्मान परिजनों को सौंपा गया। जहां उनके शव बालोद ज़िले में स्थित गृहग्राम टेकापार में अंतिम संस्कार किया गया। वही वह अपने पीछे शादीशुदा 02 लड़के एवं 01 लड़की सहित पूरा परिवार छोडकर पुलिस सेवा के दौरान जीवन को अलविदा कर दिया। इस सम्बंध में साजा थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के अकस्मात गुजर जाने से पूरे पुलिस को काफी क्षति हुई है, सभी के द्वारा ऑफिसर को शोकाकुल स्थिति में अंतिम विदाई दी गयी है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button