विविध

*विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए जिला कार्यालय कंट्रोल रूम मे लगायी गई कर्मचारियों की ड्यूटी,,, कंट्रोल रूम मे कार्य संपादित के लिए 24×7 तैनात रहेंगे कर्मचारी*

 

बेमेतरा:- कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा. के आदेशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टरेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित की गई । कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07824-222103 है | कंट्रोल रूम मे 24×7 कार्य संपादन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं | नियंत्रण कक्ष में विधान सभावार दूरभाष संख्या निर्धारित की गई है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button