विविध

*अपर कलेक्टर वाजपेयी ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण*

 

बेमेतरा:- आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम मे आज अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी ने जिले के मतदान केंद्र बेरलकला, कण्डरका, भालेसर, पिरदा एवं हसदा का निरीक्षण किया । साथ ही शाला भवन में चल रहे निर्माण कार्य, शिक्षण कार्य , मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित एजेंसी को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण के समय संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को मतदान एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों में शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा, शेड एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वसा, तहसीलदार मनोज गुप्ता सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button