*■देवकर में आधी रात शो-रूम में आगजनी की घटना, करीब लाखों के 13 दुपहिया वाहनों समेत पार्ट्स जलकर खाक, देर रात आग पर पाया जा सका काबू■*
*देवकर:-* शहर में संचालित एक टीवीएस शो रूम में कल बीती रात आगजनी की बड़ी घटना हुई। जिसमें शो रूम में बेचने के लिए रखे 13 मोटरवाहन सहित लाखों रुपये के टीवीएस वाहनों के विभिन्न पार्ट्स, टायर व बैटरी एवं कीमती कागजात जलकर पूरी तरह खाक हो गयी। यह हादसा शॉर्ट-सर्किट होने के कारण अंदेशा जताई जा रही है, जिसमे शो-संचालक को तकरीबन 12-13 लाख रुपये की नुकसान होने की बात सामने आ रही है। घटना के तुरन बाद चौकी पुलिस की टीम आग को बुझाने पहुंची। किन्तु घटनास्थल पर दमकल वाहन की फायरब्रिगेड टीम के देर से पहुंचने के कारण पूरा शो-रुक आग की लपटों में धु-धु करके जलता रहा।बरहहाल आधी रात को सुलगी आग को बमुश्किल हालात में 3 बजे के करीब बुझाने में अग्निशमन टीम को कामयाबी मिली, किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
*शहर में चार साल से शो रूम का संचालन*
दरअसल नगर के दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर धमधा की ओर मार्ग पर टीवीएस शो रूम के नाम से ख़िसोरा गाँव के निवासी धनेश्वर साहू ने सन 2019 में ग्राम कुम्हिगुड़ा के जीवन सिंह राजपूत के मकान में कारोबार शुरू किया था, जो चार साल के बाद बुधवार की रात आग के चपेट पूरी तरह शो-रूम बर्बाद हो गया। इस सम्बंध में शो-रूम के मालिक धनेश्वर साहू ने बताया कि उनको घटना की समीप के किराएदारों ने दी। किन्तु समय पर आग को न बुझाया जा सका, जिससे काफी बड़ी नुकसान हुआ है, शो रूम में रखे नए पुराने मिलाकर कुल 8-9लाख रुपये के दोपहिया वाहन एवं करीब 4 लाख रुपये के वाहनों के पार्ट्स के साथ कुछ नगदी, लेन-देन की डायरी, वाहनों के कागज़ात सब जल चुके है। जिसका पूरा हिसाब-किताब एवं आकलन किया जा रहा है।
*●आधी रात शो-रूम को जलता देख पड़ौसियों में दहशत●*
विगत बुधवार को आधी रात जब आग का लपटो के साथ धुआं समीप के किराएदार के खिड़की जाली से अंदर आने लगी तो वे लोग काफी डर गए। दरअसल शो रूम के बाजू में ही दो दम्पत्ति के चार लोग किराये में निवास करते थे, उन्होंने ने ही इस दुर्घटना की जानकारी शो-रूम मालिक को दी। इस हादसे में चारो व्यक्ति की जान बच गयी। बताया जा रहा है कि दोनों दम्पतियों के घरों के बिजली कनेक्शन शो-रूम से अलग था, जिसके कारण आग उनकी घरो की पहुंच से दूर रह वरना आगजनी का दायरा बढ़ने के साथ जनहानि भी हो सकती थी। इस हादसे के बाद दोनों दम्पति भी सहमे नज़र आये।
*पुलिस के साथ दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में की मदद*
इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस प्रशासन अलर्ट पर होकर घटनास्थल पहुंची। जहाँ पर फायरब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया गय। पुलिस चौकी के टीआई यशवंत जंघेल एवं एएसआई गौकरण वर्मा ने बताया कि मकान मालिक और शो रूम संचालक ने सूचना कर दी है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभी पहलुओं की जांच व तफ्तीश की जाएगी।
*●हादसे में शॉट-सर्किट की सम्भवना, सीसीटीवी से खुलासे की उम्मीद●*
फिलहाल हादसे को लेकर नगर में चर्चा का बाजार गर्म है, जिसमे आगजनी का जिम्मेदार शॉट-सर्किट होने की अधिकांश आशंका जताई जा रही है, वही सबसे गम्भीर बात यह सामने आ रही है, कि कभी-कभार शो रूम के अंदर में रात को संचालक सो जाता है, दुर्घटना की रात बाहर होने से वह सलामत रहा। जबकि सुरक्षा दृष्टिकोण से शो-रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगा हुआ है, जिसे देखकर जल्द ही हादसे का असल कारण पता लग पाएगा।
*●नगर में अग्निशमन हेतु दमकल वाहन उपलब्ध न होना बड़ी मुसीबत●*
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत देवकर कार्यालय में क्षेत्र में आगजनी को रोकने के लिए एक भी दमकल या फायर ब्रिगेड का वाहन उपलब्ध नही है, लिहाजा आगजनी की किसी भी स्थिति पर निकटवर्ती इलाके के धमधा, दुर्ग, साजा, खम्हरिया, बेरला एवं बेमेतरा पर निर्भर रहना पड़ता है जो जरूरत की तात्कालिक स्थिति के लिए दूरवर्ती होने के कारण अधिक समय पहुंचने में लेता है, फलतः आग फैलने की ज्यादातर घटनाओं में अग्निशमन वाहन एवं टीम की को जिम्मेदार माना जाता है, लिहाजा नगर देवकर में दमकल की फायर ब्रिगेड वाहन की मांग काफी अरसे से की जा रही किन्तु शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है, जो बड़ा गम्भीर चिंता का विषय है।