*अवैध गतिविधियों व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 22 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 03 सितंबर 2024 को थाना नवागढ 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना दाढी 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी संबलपुर 08 चालान में 08 व्यक्ति, यातायात बेमेतरा 08 चालान में 08 व्यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। कुल 22 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें 13 चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 09 प्रकरण में कुल 3,100/- रूपये समन शुल्क लिया गया। माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना परपोडी 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।