विविध

*●गणेशोत्सव के लिए अंचलो में शुरू हुआ पण्डालों के सजावट का सिलसिला●*

 

*■बेमेतरा:-* ज़िला अंचल में आगामी गणेशोत्सव पर्व के पावन अवसर के लिए गाँव-गाँव मे विशेष आकर्षक पण्डाल एवं मंच बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए स्थानीय गणेशोत्सव समितियों द्वारा बांस बल्ली एवं सजावटी सामानों के साथ पण्डाल तैयार किया जाने लगा है। दरअसल आगामी 07 सितम्बर को बड़े ही जोर-शोर से गणपति जी का प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसके लिए समूचे जिलेभर में जबदरस्त त्योहार की धूम दिखाई पड़ रही है। इस पर्व की तैयारियों में जहाँ मूर्तिकारों द्वारा दिन-रात मेहनत कर विशाल प्रतिमा तैयार की जा रही है जिसकी रंग रोगन एवं कलाकृतियों का अंतिम दौर चल रहा है जल्द ही मूर्तियों को लेने भक्तगणों की होड़ मच जाएगी। वही गणेश उत्सव की पर्व को खास बनाने समितियों द्वारा बकायदा चन्दा काटकर पर्व की तैयारियों में जुट गए है। इसी कड़ी में इन दिनों हर चौक-चैराहे पर गणपति जी की मूर्ति को विराजमान करने के लिए विशेष तौर पर पण्डाल बनाया जा रहा है। जिसके बाद खास रंगबिरंगी झालरनुमा लाइट की व्यवस्था कर पर्व के मौके को खास बनाया जाएगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button