*बेरला के बीआरसी भवन में स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण कार्यक्रम, टीचिंग गतिविधियों से अंग्रेजी भाषा बोलना सीखेंगे प्राइमरी स्कूल के बच्चे*
*■बेरला:-* विकासखंड बेरला में विगत शनिवार को विकासखंड स्तरीय स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग का समापन बीआरसी भवन किया गया।। जिसमें प्रशिक्षण के रिसोर्स परशन के रूप में भागवत प्रसाद बानी, अनुराग साहू, भूपेंद्र शर्मा, पुष्कर भोसले एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से ज्ञानेश्वर के माध्यम से संपन्न किया गया। यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा के निर्देशानुसार संपन्न किया गया, जिसमें प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 15 जुलाई से लेकर आज पर्यंत 20 जुलाई तक प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5 बजे तक प्राथमिक शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा क्षमता विकास एवं स्पोकन इंग्लिश के समस्त गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भागवत प्रसाद बानी ने फाइंडिंग योर ट्विन, ब्लेइंड क्रिएचर, फ्लुएंसी इन स्पीकिंग इंग्लिश, जाॅश ओफ डेथ, प्रेजेंटिंग एडवरटाइजमेंट, कल्चरल एक्टिविटीज, शेयरिंग रेसिपीज आदि गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी भाषा सीखने का कौशल की जानकारी प्रदान की। धर्मेंद्र शर्मा ने लिंकर शब्द, डिफरेंट यूजेस ऑफ़ हेल्पिंग वर्ब्स, डिफरेंट स्ट्रक्चर ऑफ़ स्पोकन इंग्लिश, डिफरेंट यूजेस ऑफ़ आई टी जैसे बिंदुओं पर अपनी प्रस्तुति प्रदान की। पुष्कर भोसले ने सेल्फ इंट्रोडक्शन ट्रिक, प्रीपोजिशन, उसे ऑफ़ ‘द’ विद ट्रिक जैसे महत्वपूर्ण ग्रामेटिकल बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किए। अनुराग साहू ने गेसिंग गेम, वॅटीवर स्पीक नॉन स्टॉप, सिचुएशन कन्वर्सेशन, स्टोरी ऑफ़ माय लाइफ आदि बिंदुओं के माध्यम से अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रदान किया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से ज्ञानेश्वर ने सिंग सॉन्ग, प्रेजेंटेशन बाय ग्रुप में क्रिएटिविटी वे आदि तरीकों से अंग्रेजी भाषा सीखने के कौशल पर प्रकाश डाला गया, प्रशिक्षण विकासखंड स्त्रोत केंद्र बिरला में संपन्न किया गया जिसमें बीआरसी श्री खोमलाल साहू जी के माध्यम से सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि किस प्रकार से राज्य शासन के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण करने हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम निर्धारित किए जा रहे हैं,, इसके अंतर्गत हम सभी शिक्षकों को भी अपने विद्यालय में अंग्रेजी के डर को खत्म करते हुए बच्चों को एक उपयुक्त वातावरण का निर्माण करते हुए उन्हें अंग्रेजी जैसे मुख्य विषय पर फोकस करने हेतु एक वातावरण निर्माण करने हेतु जानकारी प्रदान किया गया, एवं सभी शिक्षकों के माध्यम से यह आश्वस्त किया गया कि आने वाले समय में इस ट्रेनिंग के माध्यम से जो हमने सीखा उनको अपने विद्यालय में प्रदान करेंगे और विद्यालय का वातावरण ऐसा निर्माण करेंगे कि हमारे ग्रामीण बच्चे भी स्पोकन इंग्लिश के तहत अपनी वार्तालाप अंग्रेजी के माध्यम से कर सके एवं साथ ही साथ शिक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया कि आपके साथ-साथ जो आपके विद्यालय में अन्य शिक्षक है उनको भी इनकी बारीकियां के बारे में जानकारी को आप साझा करेंगे और सभी शिक्षक एक साथ मिलकर विद्यालय को इंग्लिश मय बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी-जयप्रकाश करमाकर जी, सहायक विकास का शिक्षा अधिकारी- अधेश उइके एवं नारायण ठाकुर सहित पूरे विकासखंड के 100 शिक्षक अपनी उपस्थिति प्रदान किया।