विविध
*मोहगांव पुल के खबर का हुआ आंशिक असर, ठेकेदार ने गड्ढे पर भर दी मटेरियल, एप्रोच रोड का बनना बाकी*
*बेमेतरा:-* छत्तीसगढ़ राज्य मण्डी बोर्ड अंतर्गत दुर्ग डिवीजन द्वारा मोहगांव में बिना एप्रोच रोड के अधूरे पुल पर विभाग ने आखिरकार हरिभूमि में समाचार प्रकाशन के हफ्तेभर आंशिक एक्शन ले ही लिया। ज़िला प्रशासन के दिशानिर्देश पर मण्डी बोर्ड इंजीनियरों द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार के माध्यम से उक्त पुल के एप्रोच मार्ग को मुरम से भर दिया गया है साथ ही गड्ढे का मरम्मत कर दिया गया है। खबर लगने से त्वरित हरकत में आई प्रशासन से ग्रामीणों में भी चर्चा आम है। हालांकि ग्रामीणों ने पुल के एप्रोच रोड नही बनने पर काफी निराश है। उनका कहना है कि एप्रोच रोड के बिना पुल अधूरा ही है।