विविध
*कलेक्टर की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन की बैठक आज*
बेमेतरा:- जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कल 7 मार्च ( गुरुवार) सुबह 10 बजे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक कलेक्ट्रेट का दिशा सभाकक्ष में होगी। कलेक्टर शर्मा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्राप्त निविदा दर व पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति /अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के. धनंजय समिति के सदस्यों को बैठक की सूचना देते हुए उपस्थित रहने का आग्रह किया है।