विविध
*■सहसपुर में चयनित हुए 02 अग्निवीर, गाँव में किया गया सम्मानित■*
देवकर:- नगर पंचायत समीपवर्ती ग्राम सहसपुर से दो युवाओं का अग्निवीर योजना के तहत थलसेना में भर्ती का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।जिसमे दोनो चयनित युवा महेश श्रीवास एवं धनराज ठाकुर का ग्रामवासियों ने मंच में बकायदा डीजे के माध्यम से स्वावत सम्मान किया गया। जिसमें गाँव के नर्मदा साहू, टेकेन्द्र राजपूत, रोशन यादव एवं विक्की साहू द्वारा रोड शो कराकर अग्निवीर जवानों को विदाई दी गयीं।