देवकर

*महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर के विषय पर नगर में मुस्कान फाउंडेशन एवं मातृ शक्ति समूह का संयुक्त कार्यक्रम*

*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में आज महिला मातृ शक्ति समूह एवं मुस्कान फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम नगर की समस्त महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, महिला पार्षद- रिजवाना परवीन, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, समाजसेवी-एहसान शेख मौजूद रहे। वही यह कार्यक्रम स्थानीय मातृ शक्ति समूह की नजमा शेख के द्वारा आयोजित किया गया।जिसमे मुस्कान फाउंडेशन के संरक्षक-शरीफ खान, अध्यक्षा- सफीना अंसारी, मार्केटिंग हेड-सब्बीर अहमद खान, कलेक्शन एवं फाइंडिंग हेड- गुरदीप सिंग, फाउंडेशन की आबिदा, आलिया, आफरीन मौजूद रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं एवं उनके स्वमूहो को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सभी अतिथियों द्वारा मंच से जोरदार उद्बोधन-भाषण हुआ। जिसके पश्चात कार्यक्रम में मातृ शक्ति महिला समूह सन्गठन की नजमा शेख़ एवं मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष सफीना अंसारी एवं संरक्षक-शरीफ खान के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं उनके आत्मनिर्भर के विषय पर शानदार सम्बोधन दिया। ततपश्चात कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों के द्वारा नगर की समस्त महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य समूह एवं महिला मितानिन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम नगर के ढीमर समाज भवन में दोपहर 3 बजे आयोजित हुई। जिसमें नगर से सैकड़ो की तादाद में जागरूक एवं सजग महिलाएं शामिल हुई।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button