देवकरसाजा

*राष्ट्रपति ने सरपंच ईश्वरी चौबे को किया सम्मानित , भारत सरकार ने गोबरधन योजना को सराहा*

देवकर:- साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राखी के सरपंच ईश्वरी चौबे को राष्ट्रपति के द्वारा किया गया सम्मानित। भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की गोबरधन योजना की सफलता को स्वीकार किया। इसी तारतम्य में जनपद साजा के ग्राम पंचायत राखी में गैस एवं बिजली उत्पादन को सराहा। ग्राम पंचायत राखी के सरपंच ईश्वरी चौबे एवं जनपद साजा के सीईओ कांति ध्रुव को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अक्टूबर 2022 गाँधी जयंती को प्रतिभागी के रुप में आमंत्रित किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के कृषि , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रविन्द्र चौबे क्षेत्र मे गोबरधन योजना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान से इस योजना की सफलता को सिद्ध किया। एक वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौठानो में गोबर से बिजली निर्माण योजना का शुभारंभ किया गया था।

जिसमें ग्राम पंचायत राखी के गौठान में स्थापित 20 घन मीटर बायोगैस संयंत्र से बिजली निर्माण कर लाइट से गौठान में रोशनी की जा रही है तथा समीप के स्कूल में बायोगैस से मध्यान भोजन बनाया जा रहा है। गोबर से बिजली बनाने के बाद बचे गोबर से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है। बायोगैस का संचालन एवं रखरखाव कार्य जय लक्ष्मी मां स्व सहायता समूह ग्राम राखी के द्वारा किया जाता है।

वही बेमेतरा जिले में इकलौता गौठान है जिसको राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया गया है पुरस्कार लेने ग्राम पंचायत राखी के सरपंच ईश्वरी बाई चौबे व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चौबे दिल्ली के विज्ञान भवन में जाकर राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित हुए। एक महिला सरपंच को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत होना जिला व ब्लाक और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है जिसमें क्षेत्रीय विधायक व कृषि व पंचायती मंत्री रविंद्र चौबे ग्रह विधानसभा के ग्राम राखी को मॉडल गौठान के रूप में विकसित करने का अहम योगदान रहा है।।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button