*पण्डित रविवि के शहीद चंद्रशेखर आज़ाद छात्रावास द्वारा मनाया गया बलिदान दिवस*
रायपुर:- दिनाँक 27.02.2024 को आज़ाद छात्रावास के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की बलिदान दिवस पर आजाद छात्रावास से रविशंकर जी की मूर्ति तक पैदल रैली निकाली गई उसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना पढ़कर श्रद्धांजली सभा की शुरुआत हुई तत्पश्चात दीप जलाकर एवम माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवम 2 मिनट का मौन रखा गया । फिर आज़ाद जी के जीवन पर युवा संवाद रखा गया जिसमे अधिक से अधिक छात्रों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला की कैसे आजाद जी कम उम्र में ही निर्भीक, स्वतंत्र और देश के लिए मर मिटने की भावना उनके अंदर थी।। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति जी (प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल)तथा माननीय कुलसचिव (डॉ. शैलेंद्र पटेल) महोदय, एवम आजाद छात्रावास के वार्डन (डॉ. मनमोहन लाल सतनामी) उपास्थित थे ।
कुलपति महोदय ने कहा कि – शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है उनके त्याग, बलिदान ने भारत की स्वतंत्रता में अहम योगदान दिया है, उनके विचारों को हमे अपने जीवन में आत्मसात करना चहिए वे चाहते तो बाकी नवजवानों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते थे, लेकिन उन्हें अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए आगे आए और अपना बलिदान दिया ।।
कुलसचिव महोदय ने कहा कि – आज़ाद जी ने कैसे कम उम्र में ही देश को स्वतन्त्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनसे प्रेरणा लेते हुए आज के युवाओं को भी देश और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चहिए।।
आज़ाद छात्रावास के छात्र वेदप्रकाश ने 2 पंक्तियां आजाद जी की याद में समर्पित की कि – संघर्षों के साए में असली आज़ादी पलती है और इतिहास उस ओर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है ।।
श्रद्धांजली अर्पित करने विश्वविद्यालय के अनेक वरिष्ठजन और छात्र उपस्थित थे ।।