*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की हुई बैठक*
बेरला :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज की बैठक का आयोजन शनिवार को ग्राम हसदा में आयोजित की गयी थी । बैठक की शुरुआत महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर की गयी जिसके पश्चात स्वजातीय दिवंगत जनों को सामूहिक रुप से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । उक्त बैठक में छतीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज द्वारा ग्राम हसदा में दिनाँक 24 एवं 25 फ़रवरी को महाधिवेशन का आयोजन रखा गया है जिसकी तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी । जिसमें सर्वप्रथम आय व्यय पर चर्चा की गयी जिसके पश्चात मंच संचालन, अतिथि स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदर्श विवाह प्रभारी , भोजन , जल, स्वास्थ्य, पार्किंग, आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गयी । इस दौरान छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के राज प्रधान श्री चंद्रशेखर परगनिहा, उपराजप्रधान शिवा चन्द्रवंशी, पोषण वर्मा, केन्द्रीय अपील प्रभारी सदस्य भूपेंद्र टिकरिहा, पूर्व राजप्रधान धमधा राज ,सरंक्षक श्री अरुण पगनिहा, कोषाध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती रीता अर्जुन वर्मा युवा अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, संरक्षक भूलू राम वर्मा,श्री टोहल वर्मा जी, सचिव कमलेश वर्मा,क्षेत्र प्रधान राम हृदय वर्मा, श्रीमती त्रिलोचना टिकरिहा,श्रीमती संध्या वर्मा ,श्रीमती पुर्णिमा नायक राजेंद्र वर्मा, रामजी वर्मा, हरीराम वर्मा,श्री मानसिंग वर्मा, श्री मनोज वर्मा ,अश्वनी परगनिहा,राजेन्द वर्मा ,ग्राम प्रमुख हसदा ब्रम्हानंद वर्मा, मिडिया प्रभारी विकास कश्यप, ग्राम प्रमुखगण आदि मौजूद रहे ।