*नगर देवकर के सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा श्रीराम मंदिर में सफाई अभियान चलाया*
देवकर- सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल देवकर बच्चों द्वारा श्रीराम मंदिर की सफाई. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व देश भर के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर देवकर के सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा श्रीराम मंदिर में सफाई अभियान चलाया। मंदिर के गर्भ गृह को सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल देवकर के व्यवस्थापक श्री डां आर एल साहू जी ने स्वयं साफ किया । विधि-विधान से पूजा- अर्चना की। उन्होंने कहा कि प्रभु राम राम के अयोध्या आगमन पर इस पुण्य अभियान से जुड़कर आप सब भी सहभागी बनें। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल देवकर
व्यवस्थापक श्री डॉ आर एल साहू, प्रधानाचार्य श्री मती चन्द्रकुमारी साहू, व्यवस्था प्रमुख कु दीपिका चौबे, कु पूर्णिमा यादव, श्री मती प्रीति ठाकुर, श्री मती लीलेश्वरी कौशल, कु. भारती हंशा, कु. तेजस्वी यादव, श्री मती राधा यादव आदि उपस्थित थे।