तखतपुर मुंगेली के सराफा व्यवसाई के यहां चोरी हुये 40
तखतपुर
*टेकचंद कारड़ा हुये सम्मानित*
*तखतपुर मुंगेली के सराफा व्यवसाई के यहां चोरी हुये 40* *किलो चांदी और आधा किलो सोना कुल 52 लाख की चोरी का खुलासा होने पर मुंगेली पुलिस आज चोरी के खुलासे में जिनकी मदद मिली उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें तखतपुर मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे से चोर के हुलिए उसके वाहन और चोरी कर ले जाते हुए सामान के* *स्पष्ट देखे जाने पर पुलिस को अपनी जांच में काफी मदद मिली जिसके लिए पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे कोतवाली थाना प्रभारी गौरव पांडे ,सत्यम चौहान सहित मुंगेली सराफा व्यापारी संघ* *की उपस्थिति में तखतपुर नगर से वासुदेव स्टोर्स के संचालक टेकचंद कारड़ा को विशेष तौर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस कार्य में जिनसे मदद मिली उन सभी पुलिस स्टाफ और नागरिकों को सम्मानित किया*