छत्तीसगढ़

मेसर्स एसीसी कम्पनी के जनसूनवाई 3 नवंबर को लोहर्षी में रखा गया

मेसर्स एसीसी कम्पनी के जनसूनवाई 3 नवंबर को लोहर्षी में रखा गया है जिसका प्राभावित गांव विद्याडीह टांगर और बोहारडीह के ग्रामीणों ने जनदर्शन में कलेक्टर और क्षेत्रीय कार्यालय छः ग. पर्यावरण विभाग को ज्ञापन सौंपकर मोर्चा खोल दिया । ग्रामीणों किसानों ने ज्ञापन में बताया कि यदि

प्रभावित गांव से बाहर लोहर्सी में जनसुनवाई होगा तो वहां शांति भंग होने की प्रबल संभावना है और प्रभावित गांव से बाहर होने पर अपनी मांगों को रखने में असमर्थ एवम् असहज महसूस कर रहे हैं। बता दें कि पिछली जनसुनवाई बोहारडीह में हुआ था जिसका जमकर विरोध भी हुआ था और जनसुनवाई असफल रहा था। ग्रामीणों की माने तो इस बार लोहर्सी का

 

जनसुनवाई प्राभावित गांव से बाहर होने के कारण लोहर्सी को निरस्त कर प्राभावित गांव पंचायत विद्याडीह टांगर या बोहारडीह में लोकसुनवाई हों ताकि शांतिपूर्वक समस्त ग्रामवासी अपनी मांगे रख सके। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रुप से मिस्टर इंडिया भार्गव, अजय सिंह,हरपाल सिंह, घनश्याम भार्गव, चंद्र प्रकाश दिनकर, रूपचंद टंडन, महादेव खूंटे, सन्तोष भार्गव, श्रीराम दिनकर,इतवारी दिनकर, कोमल भार्गव, रामसिंह भार्गव, सत्यम भार्गव, कमलेश लहरे, धनेश महिलांगे,राजकुमार बर्मन, जयनारायण पंकज, दिनेश यादव,राजा दिनकर, उमेंदराम यादव, आकाश दिनकर,मणिशंकर उपस्थित रहे।

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button