मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 122 करोड़ 4 लाख रूपए के 128 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की दी सौगात
कवर्धा, 11 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात के दौरान कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला मुख्यालय कवर्धा के विश्राम गृह में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 122 करोड़ 4 लाख रूपए के 128 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन लोकापर्ण और भूमिपूजन कार्यो में 2830.61 लाख रूपए की लागत से 24 कार्यो का लोकार्पण और 9373.74 लाख रूपए की लागत से 104 कार्यो का भूमिपूजन के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम झलमला और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा पहुंचे। इस अवसर कैबिनेट मंत्री व कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री मोहित महेश्वरी, श्री मनीष शर्मा, एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी श्री एस भारतीदासन, संभाग आयुक्त श्री एमडी कावरें, आईजी श्री बी.एन. मीणा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, एसपी डॉ लाल उमेंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के इन कार्यो का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री बघेल कवर्धा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान 121 लाख रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के सारंगपुरकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, 236 लाख रूपए के लागत से बोड़ला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भवन का निर्माण, 7.50 लाख रूपए के लागत से शास.बालगृह कवर्धा परिसर में नव-निर्मित बाल कल्याण समिति कार्यालय हेतु भवन निर्माण, 129.20 लाख रूपए के लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवार, हीरापुर, छिरबांधा में सोलर आधरित नल-जल, 125.01 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत भरेली एवं तितरी में रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, 62 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलदली बोड़ला में 2 नग 2 जी टाईप स्टाफ क्वाटर का निर्माण, 515 लाख रूपए की लागत से बनखैरा से कटंगीकला मार्ग के कर्रा नदी पर पुल निर्माण कार्य, 370.00 लाख रूपए की लागत से खपरी से चचेड़ी मार्ग के सकरी नदी पर पुल निर्माण कार्य, 408.44 लाख रूपए की लागत से कवर्धा-रेंगाखार-मावघाट मार्ग के जमुनिया नदी पर पुल निर्माण कार्य, 780.00 लाख रूपए की लागत से रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के सकरी नदी पर पुल निर्माण कार्य, 5 लाख रूपए की लागत से खैरा-ग्राम पंचायत कुरूवा शास.पूर्व माध्य.शाला में अहाता निर्माण, 6.50 लाख रूपए की लागत से धनौरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 5 लाख रूपए की लागत से शीतला मंदिर के बाजू मे भादूटोला ग्राम पंचायत पवनतरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 6.50 लाख रूपए की लागत से खजरीकला, ग्राम पंचायत कल्याणपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, 12 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सिंघनपुरी जं में कांक्रीटीकरण सह पेबरब्लाक कार्य, 5.60 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत नरोधी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन कार्य, 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पचायत नरोधी में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 के लिए नवीन भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम नरोधी में खाद्य गोदाम निर्माण कार्य, 14 लाख रूपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य, 5.20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत कुरूवा मे पंचायत भवन में आहता निर्माण का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 507.13 लाख रूपए की लागत से चीमागोंदी-मुड़घुसरी से मैनपुरी मार्ग लंबाई 5.30 कि.मी. का निर्माण, 673.85 लाख रूपए की लागत से कांपा से खैरझिटी मार्ग में हॉफ नदी पर पुल निर्माण कार्य, 20.5 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से सिवनीखुर्द सड़क नवीनीकरण कार्य, 246.1 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से पण्डरीपानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 19.81 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से लूप सड़क नवीनीकरण कार्य, 34.36 लाख रूपए की लागत से मेनरेड से उसरवाही सड़क नवीनीकरण कार्य, 39.91 लाख रूपए की लागत से झलमला से बोदलपानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 14.24 लाख रूपए की लागत से अगरी से बम्हनी सड़क नवीनीकरण कार्य, 97.78 लाख रूपए की लागत से लोहारा रोड से बोदा-41 सड़क नवीनीकरण कार्य, 122.07 लाख रूपए की लागत से खारा से कन्हारी सड़क नवीनीकरण कार्य, 28.69 लाख रूपए की लागत से धामिनडीह से आमखोदरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 12.64 लाख रूपए की लागत से तरेगांव से बोल्दाकला सड़क नवीनीकरण कार्य, 25 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से कारेसरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 14.75 लाख रूपए की लागत से अमलीडीह से सेवईकछार सड़क नवीनीकरण कार्य, 120.98 लाख रूपए की लागत से चिमरा रोड मंजगांव से बरकुही सड़क नवीनीकरण कार्य, 27.9 लाख रूपए की लागत से भोरमदेव रोड से ढोगंईटोला सड़क नवीनीकरण कार्य, 29.49 लाख रूपए की लागत से एन.एच. 12 ए राम्हेपुर से चंडालपुर सड़क नवीनीकरण कार्य, 20.64 लाख रूपए की लागत से बोड़ला रोड घोंघा से खुर्सीपार सड़क नवीनीकरण कार्य, 14.33 लाख रूपए की लागत से सिंघारी पांडातराई रोड से महली सड़क नवीनीकरण कार्य, 30.05 लाख रूपए की लागत से भलपहरी से अचानकपुर सड़क नवीनीकरण कार्य, 61.04 लाख रूपए की लागत से लालपुरकला से सिंघनपुरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 24.76 लाख रूपए की लागत से कांपा रोड से बांधा सड़क नवीनीकरण कार्य, 16.22 लाख रूपए की लागत से बोक्करखार से महलीघाट सड़क नवीनीकरण कार्य, 25.04 लाख रूपए की लागत से लरबक्की से पकरीपानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 23.11 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से बरपानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 156.71 लोहारा रोड से सरोधी सड़क नवीनीकरण कार्य, 22.05 लाख रूपए की लागत से मेनरेड से मंडलाटोला सड़क नवीनीकरण कार्य, 29.49 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से बद्दो सड़क नवीनीकरण कार्य, 11.24 लाख रूपए की लागत से मेनरोड (पोड़ी) से खंडसरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 204.5 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से भरेली सड़क नवीनीकरण कार्य, 67.24 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से तरेगांव लालपुर सड़क नवीनीकरण कार्य, 15.4 लाख रूपए की लागत सेमेनरोड से बेंदरची सड़क नवीनीकरण कार्य, 52.5 लाख रूपए की लागत से बरबसपुर से समनापुर सड़क नवीनीकरण कार्य, 46.26 लाख रूपए की लागत से बोड़ला कोडार रोड से घोंघा सड़क नवीनीकरण कार्य, 21.55 लाख रूपए की लागत सेमेनरोड से चिखली सड़क नवीनीकरण कार्य, 76 लाख रूपए की लागत से तरेगांव से कुकरापानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 490.44 लाख रूपए की लागत से तरेगांव से बाटीपथरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 53.72 लाख रूपए की लागत से सिंघारी से कामाडबरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 38.43 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से अंधेरीकछार सड़क नवीनीकरण कार्य, 358.72 लाख रूपए की लागत से लोहारा रेंगाखार रोड से पंडरीपानी सड़क नवीनीकरण कार्य, 60.05 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से मरियाटोला सड़क नवीनीकरण कार्य, 60.17 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से खरिया से मुड़घुसरी ए सड़क नवीनीकरण कार्य, 46.86 लाख रूपए की लागत से सलगी से भुरसीपकरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 171.29 लाख रूपए की लागत से दलदली से बंगौरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 228.77 लाख रूपए की लागत से मेनरोड (चेन्द्रादादर) से पीपरखुंटा सड़क नवीनीकरण कार्य, 168.04 लाख रूपए की लागत से मेनरोड बैजलपुर से मुड़धुसरी बी सड़क नवीनीकरण कार्य, 65.83 लाख रूपए की लागत से सिली से सोनतरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 79.53 लाख रूपए की लागत से रेंगाखार से नगवाही सड़क नवीनीकरण कार्य, 80.34 लाख रूपए की लागत से समनापुर से नंदनी सड़क नवीनीकरण कार्य, 135.26 लाख रूपए की लागत से बम्हनी से अंजना सड़क नवीनीकरण कार्य, 22.02 लाख रूपए की लागत से सिंघारी पांडातराई रोड से महली सड़क नवीनीकरण कार्य, 30.93 लाख रूपए की लागत से बैजलपुर बोरिया से कांपा बी सड़क नवीनीकरण कार्य, 45 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से बरबसपुर सड़क नवीनीकरण कार्य, 350.84 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से घुघरीकोठार सड़क नवीनीकरण कार्य, 252.69 लाख रूपए की लागत से लखनपुर से कान्हाभैरा सड़क नवीनीकरण कार्य, 129.22 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से छांटाझा सड़क नवीनीकरण कार्य, 163.73 लाख रूपए की लागत से रबेली रोड से नेवारीगुड़ा सड़क नवीनीकरण कार्य, 160.91 लाख रूपए की लागत से कोठार से चरडोंगरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 123.35 लाख रूपए की लागत से नेवारी से मरपा सड़क नवीनीकरण कार्य, 66.58 लाख रूपए की लागत से सुखाताल से बोधईकुंडा सड़क नवीनीकरण कार्य, 294.04 लाख रूपए की लागत से मानपुर से झिरना सड़क नवीनीकरण कार्य, 87.55 लाख रूपए की लागत से इंदौरी रोड से खपरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 45.16 लाख रूपए की लागत से सोनपुरी से भेदली सड़क नवीनीकरण कार्य, 48.88 लाख रूपए की लागत से मेनरोड से बाघामुड़ा सड़क नवीनीकरण कार्य, 27.27 लाख रूपए की लागत से मेनरोड (एस.एच.05) से चंदैनी सड़क नवीनीकरण कार्य, 230.47 लाख रूपए की लागत से मेनरोड (एस.एच.05) से बानो सड़क नवीनीकरण कार्य, 52.5 लाख रूपए की लागत से बामीरोड पीपरटोला छोटे सड़क नवीनीकरण कार्य, 87.26 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत लालपुरकला में, 141.87 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत मड़मड़ा में 138.26 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत बम्हनी में, 88.70 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत अंधरीकछार में, 114.09 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत घोघा में, 97.77 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत रहंगी, 11093 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सरेखा में जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना कार्य, 191.52 लाख रूपए की लागत से बोड़ला पोस्ट मै. आदिवासी कन्या छात्रावास में भवन निर्माण, 162.76 लाख रूपए की लागत से अनुसूचित जाति कन्या आश्रम डबराभाठ में भवन निर्माण, 50.00 लाख रूपए की लागत से सहसपुर लोहारा में ब्लाक पब्लिक हेल्थ युनिट का निर्माण कार्य, 6.00 लाख रूपए की लागत से लखनपुर ग्राम पंचायत बासिनझोरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 5.00 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत पवनतरा में सांस्कृतिक मंच निर्माण, 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत विचारपुर कबीर कुटीर पारा आंगनबाड़ी भवन के पास में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सुरजपुरा में सामु. भवन निर्माण कार्य (शीतला मंदिर के पास), 5.50 लाख रूपए की लागत से खजरीकला ग्राम पंचायत कल्याणपुर में मुख्य सड़क से महाजन घर तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य (200मी.2 यूनिट), 7.00 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत तालपुर में खाद्य गोदाम निर्माण कार्य (मैदान के पास), 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत बामी (भैसबोड) में सामुदायिक भवन निर्माण, 6.50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण (केजेदाह में), 6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सुरजपुरा जं. सामुदायिक भवन निर्माण(शीतला मंदिर के पास), 7.00 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत कुटकीपारा में 7.00 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत भेण्ड्रा में उचित मूल्य की दुकान निर्माण, 16.64 लाख रूपए की लागत से प्रा.शा.बडौदाकला में, 8.32 लाख रूपए की लागत से प्रा.शा.जामगांव में, 8.32 लाख रूपए की लागत से प्रा.शा.दैहानडीह, 8.32 लाख रूपए की लागत से प्रा.शा.खोलवा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 11.48 लाख रूपए की लागत से ग्रा.पं. कुरूवा में, 11.48 लाख रूपए की लागत से ग्राम रानीदहरा ग्रा.पं. मोतिमपुर में,11.48 लाख रूपए की लागत से ग्रा.पं. केजेदाह में , 11.48 लाख रूपए की लागत से ग्राम बाम्हनटोला ग्रा.पं. विचारपुर में, 11.48 लाख रूपए की लागत से ग्रा.पं. सोनझरी में नवीन प्राथ.शाला भवन निर्माण कार्य, 8.00 लाख रूपए की लागत से ग्रा.पं. बबई में नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण, 7.63 लाख रूपए की लागत से ग्राम व ग्रा.पं. कोयलारी में हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 6.40 लाख रूपए की लागत से ग्राम भैसबोड में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ निपटान की व्यवस्था, 292.87 लाख रूपए की लागत से कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम चिल्फी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी, अंग्रेजी, सेजेस माध्यम स्कूल का परिवर्तन, परिवर्धन व उन्नयन कार्य, 130.21 लाख रूपए की लागत से ग्राम रेंगाखारकला में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम स्कूल का परिवर्तन, परिवर्धन व उन्नयन कार्य, 229.02 लाख रूपए की लागत से स्कूल कचेहरी पारा कवर्धा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम अति.कक्ष निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, 225.53 लाख रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल अति.कक्ष निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यो का शिलन्यास और भूमिपूजन किया।