कबीरधाम विशेष

नियमितिकरण की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने मुंह में काला पट्टी बांधकर किया पैदल मार्च

 

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

नियमितिकरण की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने मुंह में काला पट्टी बांधकर किया पैदल मार्च

अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के समर्थन में कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
कवर्धा -अजीत जोगी युवा मोर्चा के तत्वाधान में आज जोगी कांग्रेस द्वारा अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला

 

गया, अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की शासन से बस एक ही माँग है की अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किए गए वादे के अनुसार सभी संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाये, ये दुर्भाग्य है की हमारें छत्तीसगढ़ के यूवा कर्मचारी अपनी मांगों के लिये पिछले कई दिनों से बारिश के मौसम में हड़ताल में बैठे हैं, आज महंगाई के युग में अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को जो मान दे, तनख्वाह दीया जा रहा है ओ ऊंट के मुंह में जीरा जैसे कहावत को चरितार्थ करता है, अपनी जान को जोखिम में डालकर ये सभी कर्मचारी अपनी जवाबदारी का निर्वहन करते हैं, इनका पूरा परिवार लगभग इनके तनख्वाह पर ही आश्रित रहती है दीवाली पर मिठाई तो छोड़िये इनका हर माह दिवालिया निकला रहता है, वहीं जनता कांग्रेस छ.ग.जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनिल केसरवानी ने कहा की हमारे कई यूवा साथी सर्विस के दौरान दुर्घटना मे अपनी जान गवाई है अनुकंपा नियुक्ति तो छोड़िये उनका परिवार आज किस हाल में है ये पूछने वाला भी नहीं है ओ तो धन्य है इनका महासंघ जो खुद ही चंदा इकठ्ठा कर सूख दुःख में एक दूसरे का सहारा बनते हैं इनकी सभी मांगें जायज है अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की जनता कांग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के आदेशानुसार अनियमित संविदा एवम दैनिक भोगी कर्मचारीयों के समर्थन में मुंह में काला पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है एवम् ये मांग कीये हैं की इनकी मांगो पर तत्काल संज्ञान लेते हुवे मांग पूरी की जाये आगे अश्वनी यदु ने कहा की आज सैकड़ों की संख्या में हम लोग मुंह में काला पट्टी बांधकर पैदल मार्च करते हुवे सिग्नल चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं जहा हमें गेट में रोक दीया गया बड़ी मुश्किल से उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंह देव जी से मुलाकात करवाई गई है जहां हमने अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के मांगो को तत्काल पूरी करने हेतु निवेदन किया जिसमें मंत्री महोदय जी द्वारा जल्द मांगो पर विचार करने की बात कही गई आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री सुनिल केशरवानी जी प्रदेश अध्यक्ष छात्र विंग श्री रवि चंद्रवंशी जी केवल चंद्रवंशी जी दली चन्द्र ओगरे जी जिला अध्यक्ष अनूसूचित जाति विभाग गणेश पात्रे जी चेतन वर्मा जी रंजीत वर्मा जी मुकेश चंद्राकर जी आफताब रजा जी रूपेश यादव जी अंजोर दास कोसले जी नर्रोत्तम खांडे जी सोन कुमार साहु जी नरोत्तम साहू जी जित्तू चंद्रवंशी राहुल चंद्रवशी जी हीरो जांगड़े जी सोनू यादव जी कामेश साहू नन्दलाल साहू जी एवम् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button