देश दुनिया

Delhi दिल्‍ली एम्‍स ने जारी किया व्‍हाट्सएप नंबर, मरीज कर सकते हैं दलालों की शिकायत

नई दिल्‍ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से मरीजों को राहत देते हुए एक सर्कुलर जारी किया गया है. एम्‍स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने अस्‍पताल के सभी डॉक्टरों, स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्‍होंने दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) परिसर में घूमते एजेंट या दलालों को लेकर सख्‍ती बरतने के आदेश दिए हैं. साथ ही एक व्‍हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिस पर दलालों के बारे में शिकायतें की जा सकजी है.एम्‍स की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परिसर में किसी भी प्रकार के अनधिकृत व्यक्तियों, दुकान या कंपनियों के एजेंट्स या दलालों का प्रवेश प्रतिबंधित है. एम्‍स के डॉक्‍टर, नर्स और स्‍टाफ को दिए गए निर्देशों में कहा गया कि अगर कोई भी ऐसा व्‍यक्ति मिले तो इसकी शिकायत 9355023969 नंबर पर व्‍हाट्सएप करके की जा सकती है. इसके अलावा director@aiims.edu पर भी जानकारी दी जा सकती है.डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कुछ प्राइवेट कंपनियों, लैबेरेटरी, रेडियोलॉजी सेंटर या अस्‍पतालों के दलाल अस्‍पताल परिसर में घूमते हैं. ये एम्‍स में आने वाले मरीजों को भ्रमित करते हैं और उनसे आर्थिक लाभ उठाने या उन्‍हें अन्‍य अस्‍पतालों में सुविधाएं दिलवाने या एम्‍स में ही ओपीडी कार्ड बनवाने या बेड दिलवाने की बात कहकर मरीजों से दलाली करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ तत्‍काल रूप से पुलिस को सूचना दी जाए.

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button