*■आगामी पर्व को लेकर पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक, टीआई ने सहयोग की अपील की■*
*देवकर:-* स्थानीय पुलिस चौकी एवं समस्त समाज के प्रतिनिधियों व आमजनों के बीच गुरुवार को शांति-समिति की बैठक आयोजित को गयी। जिसमे त्यौहारी सीजन में आगामी पर्व मनाने के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी से विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे चौकी प्रभारी- उपनिरीक्षक यशवंत जंघेल ने कहा कि हमारे चौकी क्षेत्र में आगामी गणेशोत्सव पर्व को सभी के सहभागिता जरूरी है। शासन- प्रशासन के दिशानिर्देश पर पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस परिपेक्ष्य में बैठक में शामिल नगर के युवा कांग्रेस एवं देवांगन समाज प्रतिनिधि- विनय देवांगन ने समितियो द्वारा पर्व के दरमियान प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात दोहराई। वही इस बैठक में राकेश श्रीवास, बद्रीनाथ सिन्हा, आशीष देवांगन, परसोत्तम, रमेश्वर, सन्तोष निषाद सहित पुलिस चौकी देवकर के समस्त स्टॉफगण शामिल रहे।