विविध

*भगवान श्रीराम की पवित्र गाथाएं आध्यात्मिक जागरूकता व सामूहिक समरसता बढ़ाती है : योगेश तिवारी*

 

बेमेतरा:- बेमेतरा के ग्राम बोरसी में आयोजित नवधा रामयण में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे सर्व हिन्दू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहाँ कि भगवान श्रीराम जी की पवित्र गाथाएं आध्यात्मिक जागरूकता व सामूहिक समरसता और व्यक्तिगत कल्याण को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती हैं और हमें गर्व है कि हम हिंदू धर्म के समयोगी मूल्यों को बनाए रखने के लिए ऐसे अनुष्ठान अपने क्षेत्र में करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा विधानसभा के ग्राम बोरसी में आयोजित तीन दिवसीय रामायण सम्मेलन कार्यक्रम में यह बात कही। रामायण सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर समस्त विधानसभा क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। रामायण कार्यक्रम के इस मौके पर लोगों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण सम्मेलन एक प्रकाश की किरण के रूप में काम करता है, जो व्यक्तियों को प्राचीन शास्त्रों की गहरी समझ की ओर ले जाता है। बेमेतरा क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। योगेश तिवारी ने कहा, “रामायण के पवित्र श्लोकों में हम न केवल वीरता और धर्म की कथाएं पाते हैं, बल्कि मानवता के असली सिद्धांतों को भी समझने की हमें मदद मिलती है। बेमेतरा क्षेत्र में आयोजित ऐसे भक्तिमय कार्यक्रम हमें भक्ति की भावना को पुनः जगाने के कार्य के साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विभिन्न समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देने में विशेष महत्व रखती हैं।योगेश तिवारी ने भगवान श्रीराम जी के पूजन अर्चना में विशेष रूप से भाग लेते हुए समस्त आग्रही भागीदारों तथा अपने क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए आह्वान किया कि, आइए हम एक धर्म, संगठन, और प्रेरणा के पथ पर निकलें, और भगवान श्रीराम जी की अनन्त विरासत से जुड़ते हुए भक्तिमय उत्सव की परंपरा में शामिल हो जाएं।

 

सर्व हिंदू सनातन संगठन एक प्रतिष्ठित संगठन है जो हिंदू धर्म की धरोहर और आध्यात्मिक परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। जनता की सेवा और सामूहिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए, यह संगठन व्यक्तियों को नैतिकता, दया, और ईमानदारी के जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में दुर्गा देवेन्द्रसाहु, प्रकाश वर्मा, मनहरण वर्मा, मनहरण यदु, बीरेन्द्र वर्मा, डालीमा वर्मा, संरपच तरुण वर्मा, सुमित्रा साहु, रतिराम साहु प्रमुख लोग उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button