देवकर

*देवकर में ईद मिलादुन्नबी पर सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ निकला मुस्लिमों का जुलूस, परचम कुसाई के बाद नगर के नूरानी चौक-चांदनी चौक शान से लहराया इस्लामिक झण्डा,पर्व पूर्व जामा मस्जिद में युवाओं की खास सजावट*

*देवकर:-* विगत रविवार को जश्ने- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर पंचायत देवकर के मुस्लिम समुदाय के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया।जिसके समाज के बच्चों से लेकर, महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्ग वर्ग के लोग शामिल होकर पर्व की रौनक बढाते दिखे। जिसमे हर साल की तरह पर्व के पूर्व से ही नगर के सुन्नी हन्फ़ी जामा मस्जिद देवकर को रँगीन लाइटों एवं अन्य माध्यमों से बड़े ही शानदार तरीके से सजाया गया था।वही कल रविवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के जामा मस्जिद स्थित नूरानी चौक से चांदनी चौक होते विशाल जुलूस निकाली गई,जिसे जगह-जगह मुस्लिम परिवारों के घरों द्वारा मीठे पकवान ख़िलाया गया। जिसके बाद रैली नगर के डीहपारा से बस स्टैंड होते हुए वापस नूरानी चौक पर समाप्त हुई।जिसमे इस दौरान समाज के लोग अपने पारम्परिक एवं सामाजिक वेशभूषा में अपने प्यारे नबी के जन्मदिवस पर नाथ-शरीफ पढ़ते एवं जमकर नबी की शान पर नारेबाजी हुए नज़र आये। जिसके पश्चात समाज के रजाए मुस्तफा कमेटी एवं बागे रसूल यंग कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मस्जिद इमाम-मंजूर आलम एवं सदर-ईस्माइल बेग एवं समाज हाजियों के द्वारा परचम कुसाई कर फातिहा पढ़ी गयी। ततपशचात नूरानी चौक पर विविध प्रकार के व्यंजनों एवं पकवानों का आम वितरण किया गया। जिसके बाद शाम में बागे रसूल यंग कमेटी के तरफ से सामुहिक दावतखाना कराया गया। वही पर्व के अवसर पर रात्रि में नाथ शरीफ एवं तकरीर का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें भी समुदाय के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।

 

गौरतलब हो कि विगत दो वर्षों तक पर्व के अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण एवं उसके निंयत्रण हेतु क्षेत्र में प्रभावीलॉक डाउन के कारण पर्व को सामुहिक तौर पर न मनाये जाने के चलते मुस्लिमों के इस त्यौहार की रौनक फीकी रही थी। जो अब सामान्य परिस्थितियों के बीच बड़े ही सादगी-हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ नगर के मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया गया।

 

नगर देवकर में जश्न ईदमिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर समाज के लोगों द्वारा एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गयीं। वही समाज के युवाओं द्वारा खूशी के अवस्त पर सामुहिक रूप में एकत्रित होकर फोटो खिंचाते नज़र आये। जबकि समाज की महिलाएं घर पर मीठे पकवान बनाकर पर्व मनाते नज़र आये।

 

नगर में सादगी एवं उल्लास के साथ मनाए जा गए इस त्यौहार के दौरान साजा एवं देवकर के प्रभारी तहसीलदार विनोद बंजारे एवं देवकर पुलिस चौकी प्रभारी-टीआर. कोसिमा पर्व के दौरान व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे। जहाँ पर समाज के पदाधिकारियों को तहसीलदार विनोद बंजारे एवं चौकी प्रभारी कोसिमा द्वारा पर्व का मुबारकबाद दिया गया।वही पूरे पर्व के दौरान शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर पुलिस चौकी एवं तहसील स्टॉफ के आला अफसरों एवं स्टॉफ की खास भूमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button