*■आबकारी एक्ट के तहत कण्डरका पुलिस चौकी, नवागढ़ थाना एवं सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, देशी व मसाला के 205 पौवा अवैध शराब के साथ पांच आरोपी चढ़े पुलिस ले हत्थे■*
*बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस सम्बद्ध थाना-चौकियों में लगातार पुलिस की जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत रविवार को सिटी ज़िला मुख्यालय स्थित कोतवाली बेमेतरा, नवागढ थाना, एवं पुलिस चौकी कंडरका में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन का 04 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 205 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती करीबन 20,900/- रूपये, बिक्री नगदी रकम 450/- रूपये, कुल जुमला 21,350/- रूपये एक मोपेड मोटर सायकल व एक मोटर सायकल कीमती 1,05,000/- रूपये, कुल जुमला करीबन 1,26,350/-रूपये पाए गए है। जिसमे आरोपी के रूप में हीरालाल पारधी पिता आनंदराम पारधी उम्र 40 साल साकिन बहेरा थाना व जिला बेमेतरा, रामअवतार कोशले पिता स्वं. ठुमुक कोशले उम्र 48 साल साकिन मोहरेंगा थाना व जिला बेमेतरा, योगेश राजपूत पिता सरोज राजपूत उम्र 22 साल साकिनान गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा, गितेश राजपूत पिता जयराम उम्र 20 साल साकिनान गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा एवं मुकेश वर्मा पिता मोतीलाल वर्मा उम्र 32 साल साकिन कोहडिया चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा इत्यादि पर आबकारी एक्ट के तहत पुलिस अफसरों एवं स्टॉफ द्वारा कार्यवाही की गयी है।