विविध

*■खिसोरा में छट्ठी कार्यक्रम के दौरान परिवार व मेहमान के बीच बवाल, मारपीट का मामला पहुंचा देवकर चौकी, आरोपी समधी व दामाद की गिरफ्तारी■*

*देवकर:-* स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा में छट्ठी कार्यक्रम के बीच परिवार जनों के आपसी वाद-विवाद के दौरान मारपीट का एक गम्भीर मामला सामने आया है, जिसमे पीड़ित पक्ष के घर मे आरोपियों द्वारा मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया था। जिस पर दो व्यक्ति की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर साजा भेज दिया गया है।

 

दरअसल जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के ग्राम खिसोरा में प्रार्थी- नन्हे पारधी पिता रूपऊ पारधी (उम्र-55वर्ष) के यहां विगत 09 जून को बेटी नातिन की छट्ठी का कार्यक्रम था, जिसमें प्रार्थी परिवार द्वारा अपने सभी मेहमानों को कार्यक्रम में बुलाया था। इस दरम्यान घर मे प्रार्थी नन्हे पारधी की बेटी को घर ले जाने को लेकर राजनांदगांव के घुमका थाना इलाके के ग्राम तुरीपार निवासी समधी कोंदा उर्फ मनीराम पारधी(48वर्ष) एवं उसका लड़का एवं प्रार्थी का छोटा दामाद नन्दकुमार पारधी(उम्र-21वर्ष) वाद-विवाद करने लगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा नन्हा बच्चा छोटे होने की बात कहकर भेजने से मना करने लगा।जिसके पश्चात प्रार्थी का छोटा दामाद नन्दकुमार ने उनका गला पकड़ लिया।जिसे देखकर ग्राम बुचीडीह निवासी बड़ा दामाद लखन पारधी पिता पँचलाल पारधी छुड़ाने आया उसे मेरा समधी और छोटा दामाद के पिता कोन्दा उर्फ मनीराम ने पास पड़े लोहे के रॉड जैसे औजार से सिर को मार दिया, ततपश्चात समधी और छोटे दोनो के द्वारा गंदी गन्दी गाली देकर जान से मारने की धमकी भी दिया। जिस पर पीड़ित पक्ष से प्रार्थी के रूप में नन्हे पारधी ने घटना को लेकर पुलिस चौकी देवकर में गवाहों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई।जिस पर पुलिस ने मामले में घटना में प्रयुक्त औजार एवं सबूत के साथ आरोपी समधी कोन्दा उर्फ मनीराम एवं दामाद नन्दकुमार पर भादवि की कार्यवाही करते हुए धारा 294, 323, 326, 506 व 34 के तहत गैरजमानती धारा लगाकर गिरफ्तार कर साजा न्यायालय *देवकर:-* स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा में छट्ठी कार्यक्रम के बीच परिवार जनों के आपसी वाद-विवाद के दौरान मारपीट का एक गम्भीर मामला सामने आया है, जिसमे पीड़ित पक्ष के घर मे आरोपियों द्वारा मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया था। जिस पर दो व्यक्ति की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर साजा भेज दिया गया है।

 

दरअसल जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के ग्राम खिसोरा में प्रार्थी- नन्हे पारधी पिता रूपऊ पारधी(उम्र-55वर्ष) के यहां विगत 09 जून को बेटी नातिन की छट्ठी का कार्यक्रम था, जिसमें प्रार्थी परिवार द्वारा अपने दामाद एवं समधी जनो सहित अन्य मेहमानों को बुलाया गया था। इस दरम्यान घर मे प्रार्थी नन्हे पारधी की बेटी को घर ले जाने को लेकर राजनांदगांव के घुमका थाना इलाके के ग्राम तुरीपार निवासी समधी कोंदा उर्फ मनीराम पारधी(48वर्ष) एवं उसका लड़का एवं प्रार्थी का छोटा दामाद नन्दकुमार पारधी(उम्र-21वर्ष) वाद-विवाद करने लगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा नन्हा बच्चा छोटे होने की बात कहकर भेजने से मना करने लगा।जिसके पश्चात प्रार्थी का छोटा दामाद नन्दकुमार ने उनका गला पकड़ लिया।जिसे देखकर ग्राम बुचीडीह निवासी बड़ा दामाद लखन पारधी पिता पँचलाल पारधी छुड़ाने आया उसे मेरा समधी और छोटा दामाद के पिता कोन्दा उर्फ मनीराम ने पास पड़े लोहे के रॉड जैसे औजार से सिर को मार दिया, ततपश्चात समधी और छोटे दोनो के द्वारा गंदी गन्दी गाली देकर जान से मारने की धमकी भी दिया। जिस पर पीड़ित पक्ष से प्रार्थी के रूप में नन्हे पारधी ने घटना को लेकर पुलिस चौकी देवकर में गवाहों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई।जिस पर पुलिस ने मामले में घटना में प्रयुक्त औजार एवं सबूत के साथ आरोपी समधी कोन्दा उर्फ मनीराम एवं दामाद नन्दकुमार पर भादवि की कार्यवाही करते हुए धारा 294, 323, 326, 506 व 34 के तहत गैरजमानती धारा लगाकर गिरफ्तार कर साजा न्यायालय रिमांड पर भेज दिया।

 

इस कार्यवाही में देवकर पुलिस चौकी प्रभारी- टीआर कोसिमा, प्रधान आरक्षक- मानदास साहू, सन्तोष धीवर, आरक्षक-विक्रम राजपूत,राजू धीवर, अजय लहरे सन्दीप राजपूत एवं अन्य स्टॉफ की भूमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button