विविध

*■धमधा के टीआई सोमेश सिंह बघेल को स्थानांतरण पर थाने में स्टॉफ द्वारा दी गई भव्य विदाई■*

*दुर्ग/धमधा:-* ज़िला अंतर्गत धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल का स्थानांतरण सुकमा जिला गया है। जिस पर थाना परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। पुलिस स्टॉफ एवं क्षेत्रीय पत्रकार व नगर के गणमान्य नागरिको ने थाना परिसर में एक विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। लोगों ने सोमेश सिंह बघेल के कार्यकाल की सराहना की। लॉ एडं ऑडर बनाए रखा । इन्होनें अपने कार्यकाल में धमधा क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जिससे असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण निर्मित हो गया था। वह आम लोगों से सरलता से मिलते थे। इस दौरान बघेल ने कहा कि स्थानांतरण में जाना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है मेरी वर्दी लोगों को न्याय दिलाने एवं अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। मेरे पास जो जरूरतमंद मैंने उसकी हर संभव मदद की।और धमधा थाना न नगरवासियो का अच्छा सहयोग रहा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button