कबीरधाम विशेष

महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम पर आये फर्जी कॉल से सावधान

साईबर ठगो के झॉसे में ना कर अपनी जागरूकता का परिचय दे

महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम पर आये फर्जी कॉल से सावधान

कवर्धा, 29 मई 2023। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं बच्चों के समुचित विकास एवं सरक्षण के लिए विभिन्न योजना संचालित है। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती हितग्राही माता को आंगनबाड़ी में दर्ज होने उपरांत प्रथम बच्चा पर पांच हजार एवं दुसरे बच्चा बालिका होने पर पांच हजार रूपए अलग-अलग किस्तो में डी.बी.टी. के माध्यम से सेन्ट्रलाइज्ड पोर्टल से दिया जाता हैं। जिसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से फार्म भरा जाता हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि एक दो प्रकरण सामने आए है कि जिसमें कुछ साइबर ठगो द्वारा अवैधरूप से पैसा कमाने के उद्ेश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम पर कॉल कर फोन के माध्यम से कई प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग के योजना एवं विभागीय जानकारी की हवाला देकर झासे ले लिया जाता है,उनकों मातृ वंदना योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में है, आपका पैसा आपके खाते में आ गया है किन्तु कुछ बैंक अप्रुवल बाकी है जिसके बाद आप अपने पैसे का उपयोग कर सकते है बोला जाता है। उन्हांने बताया कि साइबर ठगों द्वारा मोबाईल में लिंक भेजकर उसे ओपन करने के लिए कहा जाता है। आवेदनकर्ता जैसे ही उस लिंक को खोलता है या उसमें दिए निर्देश मे आगे बढ़ता है तो उसके बैंक मे जमा राशि हैंकर्स द्वारा ठगी कर ली जाती है। इस तरह के ठगी के शिकार हो जाने से आवेदक को आर्थिक मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, इसके बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास विभाग सर्व संबंधितों से अपील करता है कि इस तरह के फर्जी कॉल, मैसेज से सावधान रहे और साईबर ठगों के झासे मे ना आये और किसी प्रकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी की आवश्यकता हो तो महिला महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों से सम्पर्क करें। किसी अंजान व्यक्ति को फोन पर कोई जानकारी न दें किसी को अपना ओ.टी.पी. न बताये किसी लिंक पर कोई जानकारी शेयर न करे स्वयं जागरूक रहकर अन्य आस-पास के व्यक्तियों को भी जागरूक करे। धोखाघड़ी की स्थिति में तत्काल ही पुलिस को सूचना दे

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button