कवर्धा जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने जिले में मीडिया विभाग का गठन करते हुए जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
जसविंदर बग्गा को अहम दायित्व, बने कबीरधाम जिले के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी
जसविंदर बग्गा को अहम दायित्व, बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी
कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देशानुसार कवर्धा जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने जिले में मीडिया विभाग का गठन करते हुए जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि मिशन 2023 और 2024 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज करते हुए पूरे प्रदेश में मीडिया विषयक नियुक्तियां प्रारंभ की हैं और इसी कड़ी में हमारे जिले में ये अहम नियुक्ति की गई है.
इस मौके पर नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी संगठन का आभार मानते हुए कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरे समर्पण के साथ कार्य कर मीडिया के सहयोग से पार्टी का पक्ष आम लोगों के बीच रखने में सफल रहूंगा. श्री बग्गा ने आगे की संगठन योजना की बात करते हुए कहा कि जिला मीडिया विभाग में शीघ्र ही विधानसभा संयोजक एवम् सहसंयोजक घोषित कर कार्य को गति दी जाएगी. उसके पश्चात मंडल स्तर पे भी मीडिया संयोजक एवम् सहसंयोजक बनाकर विषयों को संगठन के मंडल स्तर तक ले जाने की योजना है.
श्री जसविंदर बग्गा को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, विजय शर्मा, सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, रामकुमार भट्ट एवम् अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी.