मेरी हत्या करने के आशय से मेरे उपर धारदार हथियार ब्लेड से हमला कर दिया जिससे मेरे बांये सिना एवं बांये हाथ में गंभीर चोट आयी
पुलिस वाले मुझे अस्पताल लेकर ईलाज करवाये और डॉक्टरी मुलाहिजा करवाये तथा दिनभर थाना में बैठाकर रखें किन्तु अपराध दर्ज नहीं किये

मांलती गर्ग द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की देकर हत्या करने के से धारदार हथियार से हमला कर गंभीर की रिपोर्ट करने के बाद भी अपराध दर्ज न करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से करते हुए बताए है
कि मैं जितेन्द्र पुन अर्जुन पुरैन उम्र लगभग 39 वर्ष पेशा समाज सेवा – शंकर नगर वार्ड नं. कमाना व तहसील जिला का निवास हूँ मेरी पत्नी मालती गये और मेरे दो संतान पुत्र सम्मय और पुत्री षष्ठिका है। मेरी पत्नी मुझसे अलग रह और बच्चे मेरे साथ मेरी पत्नी ने बच्चों को अनुविभागीय दण्डाधिकारी के से प्राप्त करली है अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बच्चों को देते समय यह भी आदेश दिया था कि मुझे बच्चों से मिलने की अनुमति रहेगी. इसी कारण मैं अपने बच्चों से मिलने जाते रहता हूँ। घटना दिनांक 31/06/2022 दिन बुधवार को गणेश पर्व होने पर अपने बच्चों से मिलने नाश्ता लेकर दिन के लगभग 9.30 बजे कस्तुरबा आवासीय विद्यालय शंकर नगर को जहाँ मेरी पत्नी और बच्चे रहते हैं. वहाँ गया था. मेरे घर के बाहर पहुंचते ही मेरी पत्नी मालती मुझे अश्लील गालिया हरामजादा कुत्ता कनीना दो कौड़ी का आदमी मेरे बच्च से मिलने आया है. बोलने लगी तब में गाली देने से उसे मना किया किन्तु यह नहीं मानी और लगातार गालियाँ देकर यह भी बोलते रही कि में तलाक का आवेदन लगायी हूँ फिर भी तलाक क्यों नही देता. फिर मैं पर अंदर गया तो बच्चे घर के अन्दर नहीं थे तब में बाहर निकल रहा था तभी मेरी पत्नी मालती मुझे गाली देते हुये और बोलते कि तु मानने वाला नही है, आज तुझे जान से ही खत्म कर देती हूँ बोलकर मेरी हत्या करने के आशय से मेरे उपर धारदार हथियार ब्लेड से हमला कर दिया जिससे मेरे बांये सिना एवं बांये हाथ में गंभीर चोट आयी थी. खुन बहने लगा था, जिसके बाद में यहाँ से जान बचाकर भागा था और सीधा माना गया था उक्त घटना के सन्दर्भ में मैने घटना के तुरंत बाद अपने भतिजे धर्मराज, दोस्त हरि शर्मा को घटना के बारे में था तब लोग भी थाना में आये थे और मेरे शरीर में आये चोट को देखे थे मैंने घटना की रिपोर्ट उसी समय थाना कवर्धा में गया था
तब पुलिस वाले मुझे अस्पताल लेकर ईलाज करवाये और डॉक्टरी मुलाहिजा करवाये तथा दिनभर थाना में बैठाकर रखें किन्तु अपराध दर्ज नहीं किये।
श्रीमान् से निवेदन है कि मालती मर्ग के विरुद्ध दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश देकर दोषी पुलिस वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें।
आवेदक जितेन्द्र पुरैनक आठ अर्जुन पुरैनक कवर्धा