*थाना साजा पुलिस ने फरार आरोपी रसीद मोहम्मद को बिरनपुर में की गिरफ्तार*
बेमेतरा/साजा:- तहसील साजा के अंतर्गत आने वाले ग्राम शक्तिघाट बिरनपुर में हिंसात्मक दो समुदाय के बीच लड़ाई के चलते दिनांक 08 अप्रैल 2023 को भागीरथी साहू पिता समयलाल साहू उम्र 52 वर्ष निवासी शाक्तिघाट बिरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा ने अपने भतीजे भुवनेश्वर साहू की मृत्यु के संबंध में थाना साजा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया । प्रार्थी के बताने पर अपराध क्रमांक 87/23 भा द वि की धारा 147, 148,149,336,307,302,120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस घटना में संलिप्त 11 आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा के समक्ष पेश किया जहां न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल कराया गया है ।
प्रकरण के अन्य आरोपियो की पता तलाश सीसीटीवी, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 27 अप्रैल 2023 को फरार आरोपी रसीद मोहम्मद उर्फ़ कल्लू खान पिता जमाल खान उम्र 51 वर्ष निवासी बिरनपुर शक्तिघाट थाना साजा को बीरनपुर से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।