कबीरधाम विशेष

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में जनहित के मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा

जिला पंचायत के सामान्य सभा में राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन महिला एवं बाल विकास विभाग और वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में जनहित के मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा

जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाया

कवर्धा, 27 अप्रैल 2023। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन महिला एवं बाल विकास विभाग वन विभाग के कार्यो के साथ अनेक विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट द्वारा की गई। जिसमे उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन के संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि माइक्रो वाटरशेड प्रोजेक्ट विकासखंड बोड़ला के आठ क्षेत्रों में सचिव के पद पर नियुक्ति किया गया है। इसी तरह विकासखंड पंडरिया में गयारह स्थानों के लिए नियुक्ति दी गई है।
विभागीय जानकारी देते हुए बताया गया कि वाटर शेड प्रोजेक्ट बोड़ला में डीपीआर निर्माण एंट्री प्वाइंट एक्टिविटी क्षमता विकास प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्य आजीविका में कुल उपलब्ध राशि 1 करोड़ 73 लाख 59 हजारों रुपये में से 1 करोड़ 41 लाख 59 हजार रुपए व्यय किया गया है। इसमे 109 कार्य के विरुद्ध 83 पूर्ण 13 प्रगति 11 आप्रारंभ होना बताया गया। इसी तरह पंडरिया क्षेत्र के लिए अलग-अलग मद में 138 कार्य में से 135 पूर्ण होना बताया गया। आस्था मूलक कार्यों में शौचालय निर्माण रिटर्निंग वालों रंगमंच निर्माण पचरी निर्माण जैसे कार्य की जानकारी दिया गया। जल ग्रहण क्षेत्र में वृक्षारोपण कूप निर्माण फेंसिंग कार्य डबरी निर्माण के साथ बोड़ला एवं पंडरिया क्षेत्र में उत्पादन तंत्र मद के तहत कृषि यंत्र एवं उपकरण वितरण की ग्राम वार हितग्राही वार जानकारी सदन को दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी ने समूह को रिवाल्विंग फंड देने की जानकारी चाही गई जिस पर उप संचालक कृषि ने आजीविका गतिविधियों के तहत सुकर पालन साबुन निर्माण दोना पत्तल निर्माण बकरी पालन सब्जी व्यवसाय के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि समहू से 18 महीने का अनुबंध किया जाता है जिसके उपरांत  समूह द्वारा राशि वापस किया जाता है। योजना में बोड़ला क्षेत्र में 10 समहू को कुल 2 लाख 80 हजार रुपए एवं पंडरिया के 28 समहू को 7 लाख 3 हजार रुपए प्रदाय किया गया है। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमेर बाई पुसाम, श्री रामकुमार भट्ट, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, श्री विजय शर्मा, श्रीमती मीना चंद्रवंशी, श्रीमती सरस्वती साहू लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के प्रतिनिधि श्री संतोष पटेल, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र पंडरिया एवं विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल वनमंडलाअधिकारी वन मंडल कवर्धा श्री चूणामणि सिंह उपस्थित रहे।
महिला बाल विकास विभाग के कार्यों पर जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास योजना में पूरक पोषण आहार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में पात्रता एवं हितग्राहियों को मिलने वाला लाभ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गरम भोजन प्रदाय करने के विषय में सदन को बताएं गए। जिला महिला बाल विकास अधिकारी में सदन को जानकारी देते हुए बताया कि कबीरधाम जिले में छुटे पारे, टोलो को गर्म भोजन योजना के लाभ से जोड़ने विशेष पहल की गई है। इसके लिए 63 स्थानों का चयन कर 11 अप्रैल से योजना प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गरम भोजन में रोटी चावल, मिक्स दाल, सब्जी स्थानीय उपलब्ध पर गुड़, फल्ली दाना दिया जा रहा है। योजना अंतर्गत 1 से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चे 3 से 6 वर्ष के बच्चे गर्भवती व सीवियर एनिमिक महिलाओं को गरम भोजन से कुल 1594 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एकीकृत बाल संरक्षण योजना जिला बाल संरक्षण समिति बालगृह बाल कल्याण समिति के संबंध में भी सदन को जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के संबंध में चर्चा करते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 300 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है जोकि लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि है। इस योजना में प्रत्येक जोड़ों को 25000 के विभिन्न सामग्रियों से लाभान्वित कराने की जानकारी देते हुए महिला बाल विकास अधिकारी ने आगे बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार चालू वित्त वर्ष से अब प्रत्येक जोड़े को 50000 का प्रावधान किया गया है, जिस का संपूर्ण विवरण शासन से प्राप्त होगा। सखी वन स्टॉप सेंटर में 868 प्रकरणों में से 831 का निराकरण कर जिसमे 468 महिलाओं को आश्रय की सुविधा सम्मिलित होने की जानकारी दी गई।
वन विभाग के कार्यों पर जानकारी देते हुए वनमंडलाअधिकारी वन मंडल कवर्धा ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जिले में संचालित हो रहा है। वर्ष 2021 में 19 समितियों द्वारा 93.16 और वर्ष 2022 में 19 समितियों द्वारा 102.35 प्रतिशत तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में विभिन्न वनोपज संग्रहण के बारे में सदन को जानकारी दी गई। कोदो, कुटकी, रागी, शहद, महुआ, फूल वन तुलसी, महुआ पत्ता आदि के विषय में जानकारी दिया गया तथा बताया गया कि वित्त वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में 19 समितियों के माध्यम से वनोंपेज का संग्रहण किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण के संबंध में चर्चा करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा एवं श्री रामकुमार भट्ट ने बोनस देने के विषय में जानकारी चाही गई जिस पर बताया गया कि जिले में हितग्राहियों को बोनस वितरण किया जा रहा है तथा 4000 प्रति मानक बोरा भुगतान किया जाता है। जिला पंचायत सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन फिटिंग के कार्य पर सुझाव दिया गया कि पाइप फिटिंग हो जाने के उपरांत गड्ढे की भराई कराया जाना आवश्यक है जिससे ग्रामीणों को समस्या ना हो। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि सदन में उठाए गए विषयों का यथाशिघ्र निराकरण करते हुए सदस्यों को जानकारी दे।जिला पंचायत के बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जिला पंचायत के आय-व्यय पर हुई चर्चा

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के त्रैमासिक आय-व्यय पर चर्चा की गई। लेखा अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 की स्थिति में 17 लाख 526 रुपए का आय हुआ है। जिसमे 9 लाख 38 हजार 668 रुपए व्यय हुआ है तथा अंतिम शेष 7 लाख 61 हजार 858 रुपए है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य जिले में कराया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने व्यक्तिगत शौचालय की पात्रता एवं स्वीकृति की जानकारी मांगी जिस पर बताया गया कि हितग्राही द्वारा आवेदन करने पर उनके पत्राता अनुसार स्वीकृति किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन के कार्य से आजीविका के कार्य को बढ़ावा देने की बात श्री विजय शर्मा द्वारा कही गई। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालय को उपयोग के लिए तैयार किया जाए तथा ग्राम पंचायत को इसके रखरखाव के लिए प्रोत्साहित करने की बात जिला पंचायत सदस्य द्वारा की गई।

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button