कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कंडरा समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और समुचित विकास करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल-मंत्री श्री अकबर
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कंडरा समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
कवर्धा, 27 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर समाज को शासन-प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा कंडरा समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए जिला मुख्यालय कवर्धा में वार्ड नंबर 27 नवीन बाजार के पीछे 10 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनाकर दिया गया। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कबीरधाम जिला प्रवास के दौरान नवनिर्मित कंडरा समाज के सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने समाज को नवीन भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंदावंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री गणेश योगी, श्रीमती गंगोत्री योगी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अधिक संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर समाज को शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की दिशा में उठाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। हम आगे भी समाज के हितों के लिए काम करते रहेंगे। कंडरा समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे समाज की तरफ से इस भवन की सौगात के लिए मंत्री श्री अकबर को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि इससे पहले हमारे समाज से सामाजिक भवन बनाने की अथक प्रयास किए। जगह-जगह आवेदन दिए, लेकिन बरसो से सामाजिक भवन के लिए भटकते और तरसते रहे। उन्होने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद समाज की मांगों को प्राथमिकता में समाधान कर बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक भवन मिलने से अब समाज के सभी दुख-सुख के आयोजनों में काम आएगा। पहले किराए के भवन लेते थे। पंडाल भी किराया करते थे। इससे समाज को आर्थिक बोछ भी होता था।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने विगत वर्ष वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मुन्नी कंडरा की विशेष मांग को पूरा करते हुए कवर्धा जिला मुख्यालय में कंडरा समाज के लिए 10 लाख रूपए देने की विधिवत घोषणा किया था। जिसके बाद स्वीकृति मिलने पर भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और अब भवन बनकर तैयार हो गया। जिसका कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने विधिवत लोकार्पण किया।
सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहुलियत होगी-मंत्री श्री अकबर
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई और आज भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सभी वर्गो के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम आगे भी समाज के उत्थान और उन्हे विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।