छत्तीसगढ़
जिले के भारत्तोलक छात्र-छात्राओं से मिले कलेक्टर दुर्ग में हुए स्पर्धा में इन्होनंे जीता 12गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल
जिले के भारत्तोलक छात्र-छात्राओं से मिले कलेक्टर
दुर्ग में हुए स्पर्धा में इन्होनंे जीता 12गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
नारायणपुर, 20 अप्रैल 2023-.आज जिला कार्यालय में जिले के उभरते हुए भारत्तोलक छात्र-छात्राओं के दल ने कलेक्टर श्री अजीत वसंत से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों के बारे मे अवगत कराया इसके अनुसार इस दल ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय भारत्तोलक स्पर्धा में जूनियर और सब जूनियर वर्ग में 12 गोल्ड और 02 सिल्वर मेडल जीता। इस टीम में 03 छात्राएं एवं 07 छात्र शामिल है । इसके अलावा इनमें 6 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी हो गया है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता रांची झारखण्ड में ़6 जून से 10 जून तक आयोजित होगी। खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि उनकी टीम पिछले एक साल से भारत्तोलक खेल से जुड़ी हुई है और स्वंय के प्रयासों से ही उन्होनंे यह उपलब्धि अर्जित की है। मौके पर कलेक्टर ने उन्हें आगामी स्पर्धाओं के लिये प्रोत्साहन और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। साथ ही उन्होनंे रांची में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में जाने हेतु आर्थिक अनुदान देने की भी बात कहीं। इस मौके पर खिलाड़ी इंद्रजीत मंडल,विकास सलाम,भीष्म दुग्गा, भुवन जायसवाल ,राजकुमार कुमेटी, राहूल गावड़े, नेहल जैन,अंजली वड्डे, पल्लवी सिंह उपस्थित रहें।