सरपंच पर लगाये गए आरोप तथ्य विहीन तथा निराधार है
सरपंच पर लगाये गए आरोप तथ्य विहीन तथा निराधार है
एचडीएफसी बैंक से नगद राशि आहरण की बात तथ्य विहीन निराधार है । तालाब की मिट्टी सरपंच के बिना जानकारी उठा लिया गया इमसें सरपंच की कोई गलती नहीं इसमें पता चल गया तो पंचायत सहमति पर कार्यवाही की जा सकती हैं ।
गौठान स्थल की समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र पांडे के मौखिक आदेशानुशार मुरुम फिलिग किया गया है जिनका कार्य हुआ की नही उस कार्य का निरीक्षण कराया जा सकता है ।
कार्य पूर्ण है कि अपूर्ण , राशि दिया जाना उच्चाधिकारियों की विवेक के ऊपर निर्भर करता है।
15वें वित्त में कार्य योजना के आधार एवं पंचायत बैठक प्रतिनिधि के अनुशसा पर कार्य किया और भुगतान किया।
जिनका शौचालय निर्माण हुआ है उनके खातो में राशि पहुंच चुका है हितग्राही से जानकारी लिया जा सकता है।
पंचायत बैठक में सरपंच उपस्थित रहती है न की उनका देवर, पंचायत बैठक में क्या होता है नही होता पंचायत पदाधिकारी जाने इसमें सरपंच के देवर का नाम घसीटा जाना उचित नही है।
कोरोना काल मे जन समस्या जन भावना को देखते हुए शासन के आदेशानुसार से मास्क सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुये क्रय कर वितरण किया जाना था जिनका पालन किया गया है ।
इस प्रकार कुछ पंचायत पदाधिकारियो के द्वारा सरपंच पर लगाये गए आरोप असत्य तथ्य विहीन एवं निराधार है ।