छत्तीसगढ़
लेखा प्रशिक्षण का चतुर्थ सत्र हेतु आगामी 01 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
लेखा प्रशिक्षण का चतुर्थ सत्र हेतु आगामी 01 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर, 18 अप्रैल 2023 – छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बस्तर संभाग जगदलपुर के प्राचार्य ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण का चतुर्थ सत्र 01 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया जाएगा। इस लेखा प्रशिक्षण सत्र की अवधि 01 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक (04 माहों) की होगी। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण शाला के इस सत्र में चयन प्रवेश शासन के निर्देशानुसार प्रदान किए जाने हेतु आगामी 01 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आवेदन पत्र संलग्न प्रपत्र अनुसार आमंत्रित किये जा रहे है। लेखा प्रशिक्षण शाला बस्तर संभाग जगदलपुर की प्रशिक्षण क्षमता संभाग के सभी 07 जिलो के लिए प्रति सत्र केवल 50 सीट निर्धारित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का चयन एवं वन विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का चयन दिए गए निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का नियमित सेवाकाल तीन वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। यह सेवाकाल निरंतर एवं तृतीय श्रेणी लिपिकीय पद पर नियमित सेवाकाल होना चाहिए। (कर्मचारी की परीवीक्षा अवधि समाप्त हो चुकी हो एवं तीन वेतन वृद्धियों नियमित रूप से प्राप्त कर चुका हो। लेखा प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में से प्रशिक्षणार्थियों का चयन का सम्पूर्ण अधिकार संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन जगदलपुर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति को है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी कर्मचारियों के आवेदन पत्र अनुशंसित करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवें की प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण हेतु पूरी तरह स्वस्थ है एवं 04 माहों का प्रशिक्षण निरंतर एवं नियमित रूप से पूर्ण कर सकते हैं।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन पत्र 01 मई 2023 से अंतिम तिथि 31 मई 2023 संध्या 5.30 बजे तक विशेष वाहक, स्पीड पोस्ट द्वारा स्वीकार किये जायेगें। उक्त उल्लेखित तिथि के पूर्व एवं अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। लेखा प्रशिक्षण के पूर्व सत्रों में चयन प्रवेश से वंचित कर्मचारियों के आवेदन पत्र स्वमेव निरस्त माने जायेगें। उन्हें नवीन सत्र हेतु पुनः नवीन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। लेखा प्रशिक्षण सत्र 01 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 में लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आपके अधीनस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र लेखा प्रशिक्षण के चतुर्थ सत्र में चयन प्रवेश हेतु अंतिम तिथि के पूर्व प्राचार्य, शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, बस्तर संभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन द्वितीय तल, कक्ष कमांक एस-21, जिला कार्यालय परिसर जगदलपुर, पिन कोड न0- 494001 के पते पर अपनी अनुशंसा सहित प्रेषित करेंगें