*शासकीयकरण की बाट जोहता भिम्भौरी का जनता स्कूल*
बेरला/भिम्भौरी :- क्षेत्र के सबसे पुराने स्कूलों में शामिल भिम्भौरी का जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूल है l एक समय इस स्कूल की गिनती जिले के सबसे उत्कृष्ट स्कूलों में होती थी । परन्तु शिक्षकों की कमी और मजबूत आर्थिक स्थिति नहीं होने के कारण अब इसके शासकीयकरण की माँग जोर पकड़ रही है । वहीं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण शाला भवन के रखरखाव एवं मरम्मत में भी समिति को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । इस सत्र में कक्षा 9वीं में 84 , कक्षा 10 वीं में 103, कक्षा 11वीं में 74 और कक्षा 12 वीं में 125 कुल मिलाकर 386 विद्यार्थी अध्ययनरत है और केवल चार शिक्षक ही कार्यरत हैं l इससे विद्यार्थियों को अपने अध्ययन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हालांकि ग्राम शिक्षा समिति भिम्भौरी की ओर से किसी तरह स्थानीय स्तर पर कुछ शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाती है । इस स्कूल के पूर्व छात्र – छात्राओं के रूप में श्रीमती छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद,
इंजीनियर श्री कौशल निषाद (विदेश में कार्यरत)
डॉ.प्रशांत झा (MBBS), श्रीमती ममता वर्मा (व्याख्याता) सहित अनेक शिक्षक, इंजीनियर,बी.एस.पी. कर्मचारी, कुशल व्यवसायी, उत्कृष्ट कृषक सहित कई नामचीन हस्तियों का नाम शामिल है । बहरहाल छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और शाला के सुचारु संचालन के लिए शाला समिति भिम्भौरी ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी एवं शाला के पूर्व छात्रगण अब इस विद्यालय के पूर्ण शासकीयकरण की माँग शासन से कर रहे हैं ।