छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला कोशालय के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जिला कोशालय के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
नारायणपुर, 21 मार्च 2023 – .कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज यहां कलेक्टर परिसर स्थित जिला कोशालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम में रखे गये जूडिसियल और नान जूडिसियल स्टांग टिकट सहित रखे गये अन्य बहुमूल्य सामग्रियों का निरीक्षण किया। उन्होने पंजी में अंकित सभी सामग्रियो का मिलान एवं भौतिक सत्यापन किया। उल्लेखनीय है कि हर छः महिने में जिला कोशालय के स्ट्रांग रूम का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान वरिश्ठ कोशालय अधिकारी श्री प्रशांत खापर्डे, सहायक कोशालय अधिकारी श्री अजय देवांगन, खजांची श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप, भृत्य श्री सुदरन वड्डे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button