छत्तीसगढ़
थाना तखतपुर में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के तहत कार्यवाही
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
थाना तखतपुर में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के तहत कार्यवाहीमे
ग्राम सोंबन्धा में दो प्लास्टिक डिब्बे में रखे 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी मोहित मोहले पिता उतरा कुमार 23 वर्ष ग्राम सोंबन्धा ,को गिरफ्तार किया
आरोपी ग्राम सोंबन्धा में स्वयं के बॉडी में दो प्लास्टिक डिब्बे में भरी हुई कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखा था, को मुखबीर सूचना पर पकड़ा गया ,धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत कारवाही की गई।