छत्तीसगढ़
महान स्वाधीनता सेनानी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
महान स्वाधीनता सेनानी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कवर्धा के स्वामी करपात्री जी महाराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इसके बाद राष्ट्रीय एकता का सन्देश देते हुए दौड़ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, एएसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में फोर्स एकेडमी के विद्यार्थी और एनसीसी के स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल हुए।