छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनचौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना

कलेक्टर ने जनचौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना

कवर्धा, 11 अप्रैल, 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर ने पूरी गंभीरता व विनम्रता से सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को जनसामान्य से प्राप्त होने वाले आवेदनों को पूरी गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार जांच कर पात्रता अनुसार त्वरित रूप से लाभन्वित करने के निर्देश दिए। आज जन चौपाल कार्यक्रम में सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम दरिगंवा निवासी श्री सालिकराम डड़सेना ने ऑनलाईन रिकार्ड दुरस्थ कराने आवेदन दिया। ग्राम बारदी निवासी श्री कृष्णकुमार धुर्वे ने भूमि पर अवैध कब्जा हटाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button