विविध

*कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, मुख्यमंत्री के घोषणाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर*

*मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे समय-सीमा की बैठक ली। विभागीय अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने आयोजित बैठक के दौरान शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जिले में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात जनचौपाल एवं कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं एवं निर्देश दिए है उन्हे शतप्रतिशत समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना है। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हीरा गवर्ना, पी मनहर, अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेमेतरा सुरुचि सिंह, बेरला-युगल किशोर उर्वशा, साजा-धनराज मरकाम, नवागढ़-प्रवीण तिवारी सहित विभिन्न विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button