राशिफल

कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न

परिवार के साथ बिताया समय आपको आनंद देगा। कई दिनों से जिन बातों की चर्चा परिवार के लोगों के साथ नहीं कर पा रहे थे, वह चर्चा होना संभव हो सकता है। आपके द्वारा परिवार के लिए बड़ी खरीदारी करने का विचार किया जा सकता है। घर से संबंधित छोटे-मोटे कंस्ट्रक्शन शुरू हो सकते हैं।

करियर : काम से संबंधित प्रोजेक्ट या किसी बड़ी जिम्मेदारी को निभाते समय लोगों का साथ और मार्गदर्शन प्राप्त करने की कोशिश करें।

लव : वैवाहिक जीवन में सुख-शांति रहेगी। आप और पार्टनर मिलकर परिवार की सभी जिम्मेदारियों को ठीक से निभा पाएंगे।

हेल्थ : सुबह-सुबह सेहत से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 3

वृषभ – PAGE OF CUPS

आपकी योजना सही मार्ग पर चलती नजर आएगी, लेकिन कुछ बातों को अपनाने में समय लग सकता है। आपके विश्वास में उतार-चढ़ाव हो सकता है। सेहत का ध्यान रखना आपके लिए आवश्यक होगा। छोटी-छोटी बातों से आपको आनंद महसूस हो सकता है।

करियर : काम से संबंधित नया अवसर प्राप्त हो सकता है।

लव : अपने रिलेशनशिप की वजह से महत्वपूर्ण बातों की तरफ दुर्लक्ष बिल्कुल ना होने दें।

हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी गले की खराश थोड़ी बहुत सता सकती है।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 1

मिथुन – QUEEN OF CUPS

जब समय आपके पक्ष में हो और सकारात्मकता महसूस हो तो उस समय का अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश करें। अवसरों पर ध्यान रखें और उनका पूरी तरह से फायदा उठाना सीखें। कठिन समय में आप अपनी एकाग्रता बनाए रखें।

करियर : काम से संबंधित उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, लेकिन नुकसान नहीं होगा।

लव : परिवार के लोगों के साथ ठीक से बातचीत न होने की वजह से पार्टनर के साथ तालमेल बिगड़ सकता है।

हेल्थ : गैस की तकलीफ अधिक हो सकती है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 4

कर्क – THE HIGH PRIESTESS

व्यक्तिगत जीवन के साथ ही अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्य को ठीक से निभाने की कोशिश करें। हर एक बात में संतुलन बनाए रखें। अपने सोच-विचार को सकारात्मक बनाए रखकर काम करना होगा। फिलहाल आप लोगों से थोड़ी दूरियां ही बनाकर रखना पसंद करेंगे।

करियर : किसी भी योजना पर दूरदृष्टि रखें। वर्तमान पर ध्यान देकर भविष्य के बारे में सोच-विचार करें।

लव : पार्टनर से संबंधित अपेक्षाएं हैं, उनका अवलोकन करना जरूरी होगा।

हेल्थ : सर्दी और सिर दर्द की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : पर्पल

लकी नंबर : 8

सिंह – KNIGHT OF SWORDS

काम की गति बढ़ाने की कोशिश करें, लेकिन निर्णय लेते समय हड़बड़ी बिल्कुल न करें। पुराने किसी व्यक्ति के परिचय में आने की वजह से बेचैनी महसूस हो सकती है। जिन बातों के कारण आपको बार-बार तकलीफ हो रही है, ऐसी बातों से दूर रहने की कोशिश करें।

करियर : मार्केटिंग से संबंधित कामों को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। परिस्थिति के अनुसार मार्केटिंग से जुड़ी नई बातों को सीखना जरूरी है।

लव : पार्टनर पर नियंत्रण रखने की कोशिश न करें। पार्टनर के विचारों को समझें।

हेल्थ : पैर दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 6

कन्या – SEVEN OF WANDS

आपकी व्यक्तिगत जिंदगी में अनेक लोगों की दखलअंदाजी बढ़ने की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। अपने गुस्से को काबू रखकर लोगों को उनकी गलती का एहसास दिलाना जरूरी होगा। जिन लोगों के मन में आपके लिए गलतफहमी है, उन लोगों के विचारों को जानने की कोशिश करें।

करियर : काम से संबंधित ट्रेनिंग या किसी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके काम को बेहतर बना सकता है।

लव : रिलेशनशिप में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से रिलेशनशिप में दिक्कतें हो सकती हैं।

हेल्थ : अपच हो सकता है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 9

तुला – TEMPERANCE

हर एक बात को शांतिपूर्वक तरीके से समझने की और समझाने की कोशिश करनी होगी। किसी भी बात में की गई हड़बड़ी से नुकसान हो सकता है। खुद की मानसिक अवस्था का खास ध्यान रखें। आज आपके द्वारा अधिकतर निर्णय लोगों की और अपनी भावनाओं को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे।

करियर : अगर आप एग्रीकल्चर या नैसर्गिक उत्पादन से संबंधित व्यापार करना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें।

लव : पार्टनर का ध्यान पूरी तरह से आप पर रहेगा, लेकिन क्या आप भी रिलेशनशिप के बारे में उतना ही सोच-विचार करते हैं, इस बात का अवलोकन जरूर करें।

हेल्थ : सेहत संबंधी छोटी मोटी तकरार महसूस होगी।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 6

वृश्चिक – FIVE OF CUPS

जितनी बातें आपने तय की थीं, उनमें से अधिकतर बातें आपके मन के अनुसार होंगी, लेकिन जो बातें नहीं हो रही हैं, उनकी वजह से चिंता हो सकती है। जो लोग निर्णय लेने से कतराते हैं, उनको मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

करियर : नौकरी करने वालों को नौकरी से संबंधित इनसिक्योरिटी महसूस होने लगेगी।

लव : पार्टनर द्वारा बोली गई कटु बातों का असर आप पर हो सकता है। अभी रिलेशनशिप से संबंधित बड़ा निर्णय लेने से बचें।

हेल्थ : एसिडिटी अधिक रहेगी।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 7

धनु – THREE OF CUPS

धीरे-धीरे आप प्रयत्न करके एक-एक काम मन के अनुसार करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल आपका ध्यान मौज-मस्ती पर ही बना रहेगा, इसलिए भविष्य से संबंधित चिंता न करें। मित्र और परिवार के साथ में प्रेम बढ़ता रहेगा।

करियर : करियर में अपेक्षा के अनुसार बदलाव लाना संभव हो सकता है, लेकिन फिलहाल योजना पर अधिक काम करने की आवश्यकता है।

लव : पार्टनर से प्राप्त हुए सरप्राइस की वजह से आनंदित महसूस करेंगे।

हेल्थ : पानी कम पीने की वजह से डिहाइड्रेशन संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 7

मकर – TEN OF PENTACLES

हर बात के बारे में अधिक सोच-विचार करने की वजह से चिंता महसूस हो सकती है। अपने स्वभाव को सकारात्मक रूप से बदलने की कोशिश करें, परिवार के लोगों में आपसी प्रेम बढ़ने लगेगा।

करियर : जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उनको बड़ा फायदा मिल सकता है, लेकिन हर एक काम को ध्यानपूर्वक करें।

लव : पति-पत्नी के बीच तालमेल ठीक रहने से समस्याओं के समाधान आसानी से मिलेंगे।

हेल्थ : सिर में भारीपन महसूस हो सकता है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 5

कुंभ – FOUR OF CUPS

अपने हर एक काम को ध्यानपूर्वक करने की आवश्यकता है, वर्ना छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। व्यक्तिगत जीवन में निर्णय लेते समय अन्य लोगों की राय जरूर लें।

करियर : पैसों से संबंधित आवक न बढ़ने की वजह से चिंता महसूस होगी, लेकिन अपने काम को ठीक से करते रहें।

लव : विवाह से संबंधित मनचाहा प्रपोजल अचानक से मिलेगा।

हेल्थ : सर्दी-बुखार जैसे लक्षण नजर आएंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 5

मीन – SEVEN OF SWORDS

दूसरों से अधिक आपको अपने काम पर ध्यान रखना होगा। किसी भी काम को सही तरीके से ही करें, खास करके जब काम पैसों से संबंधित हो। जितनी पारदर्शिता आप रखेंगे, उतने लोगों के साथ के संबंध ठीक बने रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के मन में आपके लिए उत्पन्न हुई गलतफहमी तकलीफ दायक हो सकती है।

करियर : काम से संबंधित टारगेट को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर उन पर काम करना शुरू करें।

लव : अपनी गलती का एहसास होने की वजह से पूर्व प्रेमी फिर से आपके संपर्क में आने की कोशिश कर सकता है।

हेल्थ : सेहत के संबंध लापरवाही न करें।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 2

 

 

महराज महामाया मंदिर मनोज शुक्ला जी संपर्क नंबर +917804922620📱

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button