विविध

*■छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार बरस पूर्ण होने पर देवकर में मनाया गया गौरव दिवस, छात्राओं को सायकल व हितग्राहियों को राशन कार्ड देकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी●*

*देवकर:-* छत्तीसगढ़ सरकार के शानदार चार वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत देवकर स्थित गांधी चौक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें नगरवासियों को ऑडियो के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विभिन्न बिंदुंओ पर जानकारी दी गयी।नगर में इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत की अध्यक्षा-जान्त्री/बिहारी साहू एवं ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम की संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा विगत चार साल में चलाये जा रहे सुराजी गाँव योजना, हाफ बिजली बिल योजना, कौशल्या मात्र योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राम वनगमनपथ योजना, छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय योजना, छत्तीसगढ़ सी-मार्ट सहित अन्य दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर की नवीन राशन हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएमआवास हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र व नगर की स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरित किया गया। इस अवसर पर साजा एसडीएम-धनराज मरकाम, देवकर तहसीलदार- विनोद बंजारे, नगर पंचायत सीएमओ-कोमल ठाकुर, पुलिस चौकी प्रभारी-टीआर.कोसिमा, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय के एचएम-अनिल डाहले के साथ नगर पपंचायत अध्यक्षा-जान्त्री बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, वरिष्ठ कांग्रेस से ईस्माइल बेग, अमृतलाल गुप्ता, राजेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, पार्षदगगणों में राधा बाई ढीमर, रिजवाना परवीन, राजू कुंजाम, मुरली सिन्हा, सत्यकुमार सिन्हा, सरोज साहू, सामलिया साहू, ताराचंद कुम्हार, मनीष निषाद, मनोज शर्मा, एल्डरमैन-सतीश ढीमर, रौशन अग्रवाल, खलील बेग के साथ नगर पंचायत के इंजीनियर विश्वनाथ ठाकुर, गजाधर यादव, ओमेंद्र ठाकुर, गौतम, समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button