विविध

*स्कूल निरक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से पूछे सवाल*

*(कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे हुए उत्साहित)*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल विकासखण्ड बेरला के ग्राम कुसमी के शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्कूल के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों से पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्नोत्तरी किए, अधिकांश बच्चों ने जिलाधीश के पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब दिया। इस दौरान उन्होने वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों से मांग एवं आपूर्ति के प्रश्न पूछे। जिन-जिन विद्यार्थियों ने पूछे गये प्रश्न का सही उत्तर दिया उनको कलेक्टर ने स्वयं पेन भेंट कर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। बच्चे कलेक्टर को अपने बीच देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत लगन से पढ़ाई करनें और अपनी मंजिल को हासिल करें। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से स्कूल की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक शाला कुसमी का निरीक्षण-तत्पश्चात वे प्राथमिक शाला कुसमी पहुंचे जहां उन्होने दोपहर का भोजन कर रहे बच्चों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली और बच्चों को चॉकलेट दिए। जिलाधीश ने स्कूल में बच्चों के लिए बने एमडीएम की गुणवत्ता की जांच की। रसोइया व प्रधानाध्यापकों से मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में पूछा। उन्होंने प्रधान पाठक व रसोइयों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिये और कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होने रसोइयों से उनको मिलने वाले मानदेय के संबंध में पूछा जिस पर रसोइयों ने बताया कि कुछ महीनों से उनका मानदेय नहीं मिला है। कलेक्टर ने सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उनका मानदेय शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button