विविध

*देवकर में हुआ अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन*

बेमेतरा/देवकर:- नगर पंचायत देवकर में शासन की महत्वकांक्षी योजना पर अनुविभागीय स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से अनुविभाग साजा के नगर पंचायत देवकर में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मांग, शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 14 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। वही प्राप्त आवेदन में 17 शेष रहे। जिनको पंद्रह दिवस के अंतराल में निराकरण किया जाएगा।

लिहाजा नगर पंचायत देवकर पर शिविर में राजस्व विभाग ने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तैयार कर मौके पर ही वितरण किया गया। शिविर में समाज कल्याण, उद्यानिकी, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, महिला बाल विकास, विद्युत, श्रम, पशुपालन विभाग, क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। इस अवसर पर साजा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनराज मरकाम, देवकर के तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे, नगर पंचायत देवकर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी-कोमल ठाकुर, पटवारी-मेघराज वर्मा, कोटवार-कल्याण सिंह सहित विकासखण्ड एवं अनुविभाग स्तर के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

■■■■■■■◆◆◆◆■■■■■

“”नगर पंचायत देवकर में कल

शासन की महत्वकांक्षी योजना पर अनुविभागीय स्तरी जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया वही मौके पर ही प्राप्त आवेदन का हॉटस्पॉट पर निराकरण किया गया।””

*०धनराज मरकाम०*

*■एसडीएम-साजा■*

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button