विविध

*नगधा में हुआ वन मितान जागृति शिविर का आयोजन*

*(पर्यावरण संबंधित गतिविधियों की हुई प्रतियोगिता*)

 

बेमेतरा:- विदेशी पक्षियों के आने से गिधवा-परसदा-नगधा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। पक्षियों के संरक्षण के लिए वनमण्डल दुर्ग द्वारा आज शुक्रवार को नांदघाट तहसील के ग्राम नगधा में वन मितान जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संबंधित रोचक गतिविधियां निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी दुर्ग शशि कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे। पर्यावरणविद डॉ. विश्वनाथ पाणीग्राही ने विद्यमान वानिकी वन्यप्राणी व पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पशु-पक्षियों के बिना धरती में जीवन अधुरा है। मारीसश के विलुप्त हो चुके डोडा पक्षी के बारे में बताया कि आज से 424 साल पहले मारीसश से इस पक्षी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। यदि मानव पक्षियों का संरक्षण नहीं करेगा तो इस धरती से अनेक पक्षी समाप्त हो जायेंगे। हम सौभाग्यशाली हैं कि गिधवा-परसदा-नगधा में शीत ऋतु में विदेशी मेहमान पक्षी प्रवास पर आते हैं। इनका हमें संरक्षण करना चाहिए। यह खुशी की बात है कि तीनों गांव के लोग इन पक्षियों का शिकार नहीं करते। यहां के लोग कहते हैं कि हमर चिरई, हमार दुवारी, हम करबो एकर रखवारी। छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन मितान जागृति शिविर का आयोजन किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों में पिछले 25-26 सालों से विदेशी मेहमान पक्षी आ रहे हैं। ग्रामीण इन्हे नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। गांव के लोग इन पक्षियों का संरक्षण करते हैं। हमर चिरई हमर चिन्हारी के रुप में ख्याति अर्जित कर चुके हैं। संस्कृत में एक श्लोक है ‘‘प्रकृति रक्षति रक्षितः’’ यानि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी।आयोजित शिविर में शासकीय हाई स्कूल नगधा के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी वन मोना माहेश्वरी, रेंजर माधुरी तिवारी, प्राचार्य आर.डी. कोशले, नागधा सरपंच थान सिंह वर्मा, गिधवा सरपंच केशव राम साहू, मुरकुटा श्रीमती फूलमती, परसदा राजेश साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button