महत्वपूर्ण मेडिकल परीक्षा में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंनें कहा
नीट की परीक्षा में सहसपुर लोहार के आलोक चोपड़ा का चयन, कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने दी बधाई
आलोक ने नीट परीक्षा में चयनित होकर कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया
कवर्धा, 08 सितंबर 2022। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा में कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा के आलोक चोपड़ा ने 660 अंक प्राप्त कर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण मेडिकल परीक्षा में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंनें कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरवपूर्ण है, इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। आलोक चोपड़ा ने बताया कि उन्हें प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली है। कक्षा दसवी के बाद नीट की परीक्षा के लिए 2 साल से घर में ही रहकर तैयारी प्रारंभ कर दी थी। उन्होंने बताया कि घर में रहकर ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी की और इसमें सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी कर आगे स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करना चाहते हैं।